November 22, 2024

दीपावली मिलन समारोह कार्यक्रम के दौरान व्यापारियों से हुई चर्चा

के पश्चात वर्ष 2024 26 के लिए भिलाई स्टील सिटी चेंबर ऑफ कॉमर्स भिलाई के पदाधिकारियों का सर्वानुमति से अनुमोदन किया गया और अनेक नए पदाधिकारी को जोड़कर उनको बाजार क्षेत्र में कार्य करने की जिम्मेदारी दी गई ।

वर्ष 2024-26 के लिए स्टील सिटी चैंबर ने शहर के व्यापारियों की जटिल समस्या को नए स्लोगन में तब्दील करते हुए कहा है कि घोषित करते हुए कहा है कि एक रहोगे तो सुरक्षित रहोगे नहीं तो बीएसपी से प्रताड़ित होते रहोगे हम सब हम सबके आदरणीय सांसद विजय बघेल के नेतृत्व में इस समस्या का स्तर पर निराकरण करेंगे हमको एक जुट रहना है इस उद्बोधन के साथ स्टील सिटी चेंबर के अध्यक्ष ज्ञानचंद के नेतृत्व में नई कमेटी का गठन किया गया जिसमें दिनेश सिंघल को महासचिव एवं वृंदावन पंडा को कोषाध्यक्ष के रूप में पुनः चयनित किया गया प्रमुख सलाहकार के रूप में सेक्टर 10 व्यापारी संघ के सम्मानित अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता को शामिल किया गया और संरक्षक के रूप में वरिष्ठ व्यापारी एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता श्री रामकृष्ण मुंदड़ा श्रीनिवास खेड़िया राधे गोविंद बाजपेई सिविक सेंटर चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष और वरिष्ठ व्यवसाय श्री मदन जैन के संरक्षण में कार्य करने की शपथ ली संस्था में *सलाहकार भागचंद जैन सेक्टर 6, राजेश ढोडी न्यू सिविक सेंटर , श्री बंसी अग्रवाल अग्रसेन जन कल्याण समिति सेक्टर 6, श्री वीरेंद्र सतपथी जगन्नाथ मंदिर समिति, सेक्टर 4 ,श्री महावीर जैन श्री दिगंबर जैन खंडेलवाल भवन सेक्टर 6, वरिष्ठ उपाध्यक्ष* के रूप में श्री ज्ञानचंद बाकलीवाल सुरेश रतनानी , ललित अग्रवाल, पी एल पाठे ,शिखर चंद जैन, *उपाध्यक्ष* के पद पर देवेंद्र जैन सेक्टर 4,महावीर टाटिया न्यू सिविक सेंटर, डी एच सिंह मरोदा सेक्टर , कृष्ण कुमार कटारिया सेक्टर 2, सचिव के पद पर गुरनाम सिंह रिसाली सेक्टर अजय शंकर दीक्षित सेक्टर 10, जे एस भट्टी,अजय कनौजिया सेक्टर 5 , करमजीत सिंह ( गगन ),सेक्टर 4 ,प्रदीप बाकलीवाल, सेक्टर 1, विजय भिते मिनी मार्केट सिविक सेंटर, संतोष जायसवाल सेक्टर 6, सी मार्केट, शेखर संगेवार सेक्टर 7, विकास शर्मा सेक्टर 2, वेद प्रकाश गुप्ता न्यू सिविक सेंटर , सतीश बंछोर सेक्टर 4 , प्रदीप नाहर न्यू सिविक सेंटर, मुकेश जैन सेक्टर 10 को जिम्मेदारियां दी गई इसके अतिरिक्त कार्य समिति में श्री नीरज सुराणा दीपक राव ,गौतम मित्रा सरकार , संजय थोसानी, महेंद्र बेगानी, अमर सोनकर, सुमित जायसवाल, राकेश जैन , युगल खेतान, उमेश तिवारी , प्रमोद खंडेलवाल, अतुल जैन, मुकेश राजपूत, पारस गुप्ता, रूपेश कुमार जैन ,अनिल सिंह परिहार, सत्यनारायण बंछोर ,श्रीनू, प्रवीर कुमार, पी रवि नारायण ,विनीत सिंघल, श्रीकांत खेड़िया, अतुल बाजपेई, प्रशांत दवे को शामिल किया गया ।

स्टील सिटी चेंबर के अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन ने बताया कि सामाजिक धार्मिक एवं शैक्षणिक संस्थाओं के अध्यक्ष एवं महासचिव को पदेन सदस्य के रूप में संस्था में शामिल करते हुए अग्रसेन जन कल्याण समिति सेक्टर 6 ,गुजराती समाज सेक्टर 4 , श्री जैन दिगंबर खंडेलवाल सभा मोहनलाल बाकलीवाल सेक्टर 6, कालीबाड़ी सेक्टर 6 सतनाम भवन सेक्टर 6 भिलाई नगर जामा मस्जिद ट्रस्ट सेक्टर 6 अय्यप्पा सेवा समिति सेक्टर, जगन्नाथ मंदिर समिति सेक्टर 4, विवेकानंद विद्यापीठ सेक्टर 2 ,वैश्विक चर्च सेक्टर 6, शंकरा विद्यालय सेक्टर 10, सेंट थॉमस कॉलेज रूआबांधा, केरला समाजम दुर्ग भिलाई, सिंधी ब्रादर मंडल सेक्टर 4, कान्यकुब्ज सामाजिक चेतना मंच सेक्टर 1 भिलाई को उनके स्वीकृति के पश्चात संस्था में पदेन सदस्य के रूप में जोड़ा गया है लगभग 111 पदाधिकारी का मनोनीत स्टील सिटी चेंबर में किया गया है और हम सभी ने मिलकर श्री विजय बघेल सांसद दुर्गा के संरक्षण में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के सम्मानित अध्यक्ष एवं काट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वरिष्ठ श्री अमर परवानी कैट के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र दोशी के विशेष मार्गदर्शन में शहर के व्यापारियों की समस्याओं के निदान के लिए एकजुट होकर कार्य करेंगे और शहर के किसी भी वर्ग को किसी भी तरह की समस्याओं से निजात दिलाने में संघर्षरत रहेंगे ।

संस्था के अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन एवं महासचिव दिनेश सिंघल ने संयुक्त रूप से बताया है कि व्यापारिक समस्याओं का निदान न्याय प्रक्रिया के तहत एवं जनप्रतिनिधियों के मार्गदर्शन में किया जा रहा है और इसमें उपरोक्त सभी साथियों के एकजुट रहकर कार्य करने की सभी व्यापारियों ने संयुक्त रूप से की है ।