November 22, 2024

सुकमा पुलिस द्वारा गांजा का अवैध परिवहन करते हुए एक आरोपी को किया गिरफ्तार

 

अनवर हुसैन सुकमा

सुकमा आरोपी भीमा मड़कामी के कब्जे से 10 किलो 200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त कीमत एक लाख रुपए है पुलिस अधीक्षक सुकमा के निर्देशानुसार लगातार हो रही है अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब बिक्री पर कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक सुकमा किरण चव्हाण द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध शराब बिक्री एवं अवैध मादक पदार्थ के परिवहन पर शत प्रतिशत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुकमा अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन में एवं एसडोओपी सुकमा परमेश्वर तिलकवार के नेतृत्व में थाना सुकमा को सतत निगाह रखने हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर सूचना मिली कि एक लड़का जिला अस्पताल सुकमा रोड प्रतीक्षालय के पास संदिग्ध हालत में खड़ा है और जिसके पास गांजा जैसा मादक पदार्थ है प्राप्त सूचना के आधार पर उपनिरीक्षक विभाष कीर्तनीय हमराह स्टाफ के रवाना होकर संदिग्ध लड़के को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो अपना नाम भीमा मडकामी पिता स्वर्गीय देवा उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम टीटवेरी थाना मलकानगिरी जिला मलकानगिरी उड़िसा का होना बताया जो कालीमेला से गांजा खरीद कर भद्राचलम तरफ बेचने के लिए ले जा रहा था आरोपी के कब्जे से एक काले रंग के बिट्टू बैग में रख दो पैकेट जिसमें कुल 10 किलो 200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमत करीब एक लाख रुपए हैं जप्त किया गया और समस्त वैधानिक कार्यवाही करते हुए आरोपी के विरुद्ध थाना सुकमा में अप.क्र.-114/24 धारा -20(ख ) NDPS ACT का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। संपूर्ण कार्यवाही में थाना सुकमा से निरीक्षक शिवानंद तिवारी. उपनिरीक्षक विभाष कीर्तनीय .उपनिरीक्षक जेपी सिंह एएसआई रामकुमार पटेल. प्रधान आरक्षक धर्म सिंह. आरक्षक भूपेंद्र नेगी . महावीर यादव .संतोष टोप्पो .अशोक ठाकुर कि सराहनीय भूमिका रही