November 14, 2024

प्रजा सेवा समिति एवं श्री सांई नाथ जन सेवा समिति के प्रयास से बेघर रमा बंजारे को मिला घर

 

 

प्रजा सेवा समिति एवं श्री सांई नाथ जन सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में वार्ड क्र 51, शहीद वीरनारायण नगर में निवासरत बहन रमा बंजारे जी जो झाड़ू पोछा का कार्य करती है,विगत दो माह पूर्व बारिश से उनका घर ढह गया,जिनकी वजह से वो और उनके दो बच्चों के साथ बेघर हो गई। संस्था के सदस्य दीपक के माध्यम से वे हमारी संस्थाओं से संपर्क किये उसके पश्चात दोनों संस्था मिलकर उनके निवास में जाकर वस्तुस्थिति का निरीक्षण कर दोनों संस्थाओं ने संयुक्त बैठक में जनमुहिम चलाकर जनसहयोग से उनके घर का पुनर्निर्माण करने का निर्णय लिया गया। उसके पश्चात सोशल मीडिया में एक जन मुहिम चलाकर आम जनता से अपील किया गया जिनके फलस्वरूप आज बहन रमा बंजारे जी को दोनों संस्थाओ के संयुक्त प्रयास से नया घर बनाकर तुलसी पूजा के अवसर पर उनके घर का गृह प्रवेश कराया गया। आज हमारे इस छोटे से प्रयास से एक बेसहारा विधवा को घर प्राप्त हुआ। संस्था आप सभी जनमानस से निवेदन करती है कि आप लोग भी अपने आसपास छोटे छोटे सेवा कार्य के माध्यम से एक दूसरों की मदद करते रहना चाहिए।
आज प्रजा सेवा समिति एवं श्री सांई नाथ जन सेवा समिति के सभी सम्मानित सदस्यों एवं अन्य दानदाताओं के सहयोग से बहन रमा बंजारे जी के घर को पुनर्निर्माण कर नए रूप में घर बनाकर उनको सौंपा गया। यह कार्य एक चुनौती थी जिसे हमारे दोनों संस्थाओ के सदस्यों ने सहर्ष स्वीकार किया। इस मुहिम में बढ़-चढ़ कर साथ दिया,और इस मुहिम में जुड़े समस्त जन सहयोगियों का दोनों संस्थाओ की ओर से हृदय से आभार एवं धन्यवाद करते है ।
इस मुहिम में हमारे साथ प्रजा सेवा समिति एवं श्री सांई नाथ जन सेवा समिति के श्री एन. एन. राव, एम. वी. राव, के. डिल्ली राव, डॉ. के. चिरंजीवुलु, के. मोहन राव, कृष्णमूर्ति सर, के. राजू, जी. राजू, डी. नागमणि, जी. माधव राव, डी. श्रीनिवास, जे.डी. खान, दीपक कुमार, कोल्ला राजू, अन्नपूर्णा साहू, विश्वनाथ, बबलू, जी. जगन्नाथ राव, जी. श्रीन कुमार, एम. पापाराव, कार्तिक राम, एम. श्रीनिवासलू, राम अवतार यादव, संजय विश्वकर्मा, पवन पाल, तुलेश्वर, ए. डी. शंकर, यू. अनिल कुमार, जी. जगन्नाथ, डी. येसैय्या, ए. अप्पाराव, प्रिंस, उदय किरण कोल्ला नागराज,आदि शामिल थे।

You may have missed