November 22, 2024

बस्तर ओलंपिक में वन भैंसा और पहाड़ी मैना बने आकर्षण के केंद्र, खिलाड़ियों में दिखा जोश

 

रिपोर्टर अनवर हुसैन सुकमा

सुकमा, छिन्दगढ़ और कोण्टा में आयोजित बस्तर ओलंपिक में ग्रामीण दिखा रहे अपनी प्रतिभा

सुकमा, 13 नवंबर 2024/बस्तर ओलंपिक का आयोजन जिले के तीनों विकासखंडों में जोश और उत्साह के साथ किया जा रहा है। इस आयोजन का मुख्य आकर्षण इसके शुभांकर मस्कट वन भैंसा और पहाड़ी मैना हैं, जो बस्तर की सांस्कृतिक धरोहर और अनोखे वन्य जीवन के प्रतीक हैं। इन शुभंकरों ने ना सिर्फ खिलाड़ियों बल्कि स्थानीय नागरिकों का भी ध्यान आकर्षित किया है। वन भैंसा एवं पहाड़ी मैना के साथ उत्साह से तस्वीरें खिंचवाई। इस आयोजन में वनांचल क्षेत्र से आए कई खिलाड़ी और नागरिक अपनी प्रतिभा दिखाने पहुंच रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के पहल पर बस्तर संभाग में पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देना, खेल प्रतिभाओं को पहचानना और उन्हें मुख्यधारा से जोड़कर उनके विकास का मार्ग प्रशस्त करना है। इसी क्रम में जिले के अंतर्गत कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन और जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन के मार्गदर्शन में यह आयोजन सुकमा, छिन्दगढ़, और कोण्टा विकासखंडों में आयोजन किया जा रहा है। विकासखंड सुकमा के गादीरास, चिंगावरम, डोडपाल, मारोकी, कोर्रा, पोरदेम, गुफडी, गोंदपल्ली, गोण्डेरास, विकासखंड छिन्दगढ़ के पुसपाल, किन्दराडा, चितलनार, कोडरीपाल, मेखावाया, तालनार, ओलेर, किकिरपाल, नेतानार, गुम्मा, कोडरीपाल-2, कवासीरास, सौतनार और विकासखंड कोण्टा अंतर्गत मरईगुड़ा, किस्टारम, गोलापल्ली, गंगलेर. पालाचलमा, पोटकपल्ली, करीगुडम ग्रामीणों ने विकासखण्ड मुख्यालयों में कबड्डी, बॉलीबॉल, खो-खो, एथलेटिक्स, लंबी कूद, ऊंची कूद, रस्साकसी (महिला), बैडमिंटन, कराटे, फुटबॉल, तावा फेंक, गोला फेंक, भाला फेंक और तीरंदाजी जैसे खेल विधा में शामिल होकर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।

*बस्तर ओलंपिक खेलों में युवाओं और महिलाओं की बढ़चढ़ कर भागीदारी*
जिला खेल अधिकारी वीरूपाक्ष पौराणिक ने कहा कि बस्तर ओलंपिक खेलों के आयोजन से जिले के युवा वर्ग और महिलाओं में खेलों के प्रति एक नया उत्साह देखने को मिल रहा है। इस आयोजन के माध्यम से प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिल रहा है, और ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों की संस्कृति को मजबूत करने का भी एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने में मदद करते हैं, साथ ही यह उन्हें जीवन में अनुशासन और टीमवर्क की भी महत्वपूर्ण सीख देते हैं।