तिलहन पर क्लस्टर अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन अंतर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र सरसों बीज व जैविक खादका किसानों को किया जा रहा वितरण
अनवर हुसैन सुकमा
सुकमा, तिलहन पर क्लस्टर अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन आईसीएआर संस्थान और राज्य कृषि विश्वविद्यालयों केवीके के वैज्ञानिकों की गहन निगरानी में आयोजित किए जाते हैं। तिलहन पर क्लस्टर फ्रंटलाइन प्रदर्शन कृषि सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग भारत सरकार द्वारा विभिन्न तिलहन फसलों पर नई जारी फसल उत्पादन एवं सुरक्षा प्रौद्योगिकियों का प्रदर्शन करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। क्लस्टर फ्रंट-लाइन प्रदर्शनों का मुख्य उद्देश्य विभिन्न कृषि-जलवायु क्षेत्रों और खेती की स्थितियों के तहत किसानों के खेतों में नई जारी फसल उत्पादन और सुरक्षा प्रौद्योगिकियों और इसके प्रबंधन प्रथाओं का प्रदर्शन करना है।
इस प्रदर्शन कार्यक्रमके अंतर्गतदिनांक 14 नवम्बर 2024कृषि विज्ञान केन्द्र सुकमा (मुरतोण्डा) के वैज्ञानिकों ने ग्राम पंचायत कांजीपानी में सरसों की उन्नत खेती विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया साथ ही विकास खंड छिंदगढ के विभिन्न गांवों में जैसे पुसपाल धोबनपाल और पुजारीपाल में तिलहन समूह अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन के अंतर्गत सरसों की क्त्डत्-150-35किस्म के साथ साथ जैविक खाद जैसे पी.एस.बी कल्चर एवं एजोस्पर्लियम का वितरण केंद्र के क्लस्टर अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद कश्यप और डॉ. योगेश कुमार सिदार द्वारा किया विदित हो कि इस वर्ष केंद्र द्वारा 200एकड़ में तिलहन पर क्लस्टर फ्रंट लाइन प्रदर्शन कार्यक्रम किया जा रहा है