सुकमा रति कान्त बेहेरा, कमाण्डेन्ट, द्वितीय वाहिनी, के.रि.पु.बल के निर्देशानुसार 02 बटा0, सी.आर.पी.एफ के कैम्प परिसर में गुरू नानक देव जी का 555वां जयंती बडें धुम-धाम से मानाया गया
रिपोर्टर अनवर हुसैन सुकमा
। यह दिन गुरू पर्व और प्रकाश पर्व के रूप में पूरे देशभर में उत्साह से मनाया जाता है। सिख समुदाय के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण पर्व होता है। इस अवसर पर बटालियन के सर्वधर्म आराधना स्थल में सहज पाठ का भोग, गुरू का लंगर आयोजित किया गया और प्रसाद वितरण किया गया। गुरू नानक साहब के जयंती के उपलक्ष में दिनांक-15/11/24 को 02 बटा0, के.रि.पु.बल के वाहिनी मुख्यालय कैम्प शबरीनगर सुकमा, ए व ई समवाय कैम्प दुलेर, बी व सी सवमाय कैम्प मुर्कराजकोन्डा, एफ समवाय कैम्प रामाराम व जी समवाय कैम्प चिंतागुफा में भी लंगर की व्यवस्था की गई।
इस मौके पर द्वितीय वाहिनी केरिपुबल के श्री पवन कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी, श्री अनामी शरण, द्वितीय कमान अधिकारी, टी. सैमसन राजू उप. कमाण्डेन्ट के.रि.पु.बल एवं अन्य अधीनस्थ अधिकारी व जवान उपस्थित थे।
अंत में रति कान्त बेहेरा, कमाण्डेन्ट, 02 बटालियन, के.रि.पु.बल ने वाहिनी मुख्यालय में उपस्थित सभी अधिकारियों, सभी समवाय अधिकारियों, अधिनस्थ अधिकारियों व जवानों को गुरू नानक साहब के जयंती को सफल बनाने के लिए अभिवादन किया तथा उनके और उनके बच्चों के उज्जवल भविष्य व अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दी, साथ ही उन्होंने इस अवसर पर वाहिनी मुख्यालय एवं सभी समवायो में पधारने वाले सुकमा जिले के सभी अतिथिगणों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी के आगमन और बल के सदस्यों के साथ प्रसाद ग्रहण करने से हम सभी कृतज्ञ हुए।