प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 का हुआ शुभारंभ
अनवर हुसैन सुकमा
सुकमा, जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति केंद्र परिसर सुकमा में जिला स्तरीय आयोजित कार्यक्रम में आज प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के शुभारंभ किया गया। इस योजना का शुभारंभ विधायक चैतराम अटामी ने रिबन काटकर किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लाभार्थी, नगर पालिका के अधिकारी और स्थानीय नागरिक शामिल हुए।
मुख्य अतिथि चैतराम अटामी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना को गरीब और जरूरतमंद नागरिकों के जीवन में सुधार लाने वाली क्रांतिकारी पहल है। उन्होंने कहा कि यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को स्थायी आवास उपलब्ध कराकर उनके जीवन स्तर को सशक्त बनाती है। उन्होंने कहा कि यह सरकार की गरीब-हितैषी सोच और प्रतिबद्धता का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि यह योजना समाज के कमजोर वर्गों को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक सिद्ध हो रही है। इस दौरान मुख्य अतिथि श्री चैतराम अटामी ने स्वीकृति हुए आवास हितग्राही त्रिवेणी, गीता बंजारे, रमेश गुरम, हितेश सोढ़ी, शेख मनीरुद्दीन अहित अन्य को बधाई दी।
इस मौके पर राज्य महिला आयोग की सदस्य सुश्री दीपिका सोरी, जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जगन्नाथ साहू, सोयम मुक्का, हुंगाराम मरकाम, अरूण सिंह भदौरिया, मनोज देव, सन्नू कोरसा, डमरू नाग सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा समाज प्रमुख और कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव, अपर कलेक्टर गजेन्द्र ठाकुर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शरदचंद शुक्ला अधिकारी-कर्मचारी, एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।