November 23, 2024

छत्तीसगढ़ ओलंपिकt मैं भी राजीव युवा मितान क्लब अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभा रही है-सौरभ दत्ता

छत्तीसगढ़ शासन के महत्वकांक्षी योजना राजीव युवा मितान क्लब के भिलाई नगर विधानसभा के समन्वयक पूर्व पार्षद सौरभ दत्ता ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के मंशा अनुसार एवं राजीव युवा मितान क्लब के छत्तीसगढ़ शासकीय सदस्य विधायक भिलाई नगर देवेंद्र यादव के मार्गदर्शन मे युवाओं में सामाजिक, रचनात्मक ,धार्मिक खेलकूद एवं संस्कृति को बढ़ाते हुए गतिविधियों पर युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने एवं युवाओं में व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ रचनात्मक कार्य में युवाओं का जोड़ने के उद्देश्य है । सौरभ दत्ता ने जानकारी देते हुए कहा की भिलाई में प्रत्येक वार्ड में दो क्लबों का गठन की प्रक्रिया लगभग हो चुकी है एवं इन क्लबों में महिला ,युवा सभी वर्ग के लोगों को सम्मिलित किया गया है खासकर सामाजिक खेलकूद गतिविधियों में रुचि रखने वाले व्यक्तियों को जिम्मेदारी दी जा रही।। प्रत्येक क्लब को इन कार्यक्रमों के लिए आर्थिक सहायता छत्तीसगढ़ शासन द्वारा की जाएगी. भिलाई विधानसभा राजीव युवा मिलान क्लब भिलाई विधानसभा के समन्वयक सौरभ दत्ता ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन के इस महत्वकांक्षी योजना का लाभ निश्चित संस्कृति सामाजिक एवं खेलकूद को बढ़ावा देने मददगार होगी। वार्ड स्तर पर अपनी प्रतिभा चाहे वो खेलकूद में हूं चाहे संस्कृति एवं कला में एक बेहतर मंच युवाओं को मिलेगा युवा महिलाएं शासन की इस योजना का लाभ लेते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश की संस्कृति एवं खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी का जो सपने हैं उसे पूरा करने में सफल रहेंगे। प्रत्येक वार्ड में राजीव युवा मैदान क्लब 20 से 40 की संख्या में सदस्य बनेंगे एवं 18 वर्ष से 40 वर्ष के युवा इसके सदस्य को बनने की पात्रता रखते हैं। प्रत्येक मितान क्लब को 3 माह में ₹25000 आर्थिक सहायता शासन शेतीचे की जो सालाना ₹100000 प्रत्येक क्लब को राशि उपलब्ध होगी। प्रत्येक क्लब में अध्यक्ष, 2 उपाध्यक्ष , 1कोषाध्यक्ष ,1सचिव 2 संयुक्त सचिव होंगे। सभी क्लबों में 33% महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित है भिलाई में लगभग सभी वार्डों में क्लबों का गठन लगभग हो चुका है. छत्तीसगढ़ ओलंपिकt मैं भी राजीव युवा मितान क्लब अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभा रही है ।।

You may have missed