November 17, 2024

सांसद विजय बघेल द्वारा जैन मिलन जैन कला केंद्र के द्वारा आयोजित नादोत्सव 2024 के आयोजन की सराहना करते हुए .06 नादमणि पुरस्कार के साथ 115 विजेताओं को . पारितोषिक वितरण किया आपके संगीत और कला को और उपलब्धि मिले सांसद ने कहा

आज जैन मिलन जैन कला के द्वारा संचालित जैन कला केंद्र संगीत विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित 50 वर्षों के स्वर्णिम जयंती महोत्सव के समापन पर कार्यक्रम का शुभारंभ
मां सरस्वती के छायाचित्र और आचार्य विद्यासागर महाराज जी के छायाचित्र पर मंगलदीप प्रज्वलन कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्य अतिथि श्री विजय बघेल जी ने किया इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पूर्व संसदीय सचिव और विधायक श्री लाभचंद बाफना श्री लोकेश कावड़िया जैन मिलन जैन ट्रस्ट के पदाधिकारी के साथ भगवान महावीर स्वामी के अहिंसा परमो धर्म की जयकारा के साथ शुभारंभ किया जहां अतिथियों का स्वागत जैन मिलन के अध्यक्ष मुकेश जैन जैन ट्रस्ट के ट्रस्टी महावीर प्रकाश निगोटिया शैलेश भाई शाह प्रदीप जैन बाकलीवाल मंत्री संजय चतुर भागचंद जैन कमल जैन जिनेंद्र जैन ज्ञानचंद बाकलीवाल ज्ञानचंद जैन कला केंद्र के प्रिंसिपल कीर्ति व्यास हरिहर ठाकुर संजीव जैन.राजेश जैन अनुपम जैन अशोक पहाड़िया गौतम टाटिया एवं जैन मिलन जैन महिला क्लब और जैन कला केंद्र जैन ट्रस्ट के प्रतिनिधियों ने अतिथियों का शॉल पहनकर श्रीफल देते हुए तिलक लगाकर सांसद महोदय के साथ मंचासीन अतिथियों का अभिनंदन किया

अवसर पर आज सांसद विजय बघेल जी ने आचार्य श्री विद्यासागर को नमन करते हुए कहा कि जैन मिलन और जैन कला केंद्र द्वारा 50 वर्षों से अपनी सभी समाज सेवायों के और यहां के जिम्मेदार पदाधिकारी ने यह संगीत कला और प्रशिक्षण का जो केंद्र खोला है आज या प्रदेश के साथ देश में भिलाई का नाम रोशन कर रहा है आज संसद से विजय बघेल जी ने इस जैन कला केंद्र के लिए अपने 50 वर्षों से योगदान देने वाले छत्तीसगढ़ के संगीत और कल के क्षेत्र में संगीत के क्षेत्र में सर्वोच्च पुरस्कार श्री चक्रधर सम्मान से सम्मानित श्रीमान श्रीमती शिवलीकर जी का अभिनंदन करते हुए उनका शॉल पहनकर स्वागत करते हुए चरण स्पर्श किए और कहा कि मैं समय-समय पर महाराष्ट्र मंडल के कार्यक्रम में आप से मुलाकात करते रहा हूं आपकी संगीत विद्या को मैं नमन करता हूं

सांसद विजय बघेल जी ने आज. परम पूज्य विद्यासागर महाराज जी को नमन करते हुए उनके आशीर्वाद के संबंध में कहा कि

आज छत्तीसगढ़ में
उनके आशीर्वाद से खुशहाली का जीवन हम सभी जी रहे हैं डोंगरगढ़ में मुझे उनके दर्शन करने का मौका भी प्राप्त हुआ था

इस अवसर पर उन्होंने सुप्रसिद्ध समाजसेवी स्वर्गीय श्री.B. R. जैन और श्रीमती आनंदवति के द्वारा इस जैन कला केंद्र
की स्थापना की गई थी जो आज अपने 50 वर्ष पूर्ण करते हुए वर्तमान के जैन मिलन के जिम्मेदार पदाधिकारी
भाई मुकेश जैन भागचंद जैन विकास सर
प्रदीप जैन बाकलीवाल ऋषभ जैन. संगीत के गुरु जैन श्री व्यास सर आदि सदस्यों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जैन मिलन जैन कला केंद्र बहुत ही सुचारू रूप से यह कला केंद्र के माध्यम से हजारों लोगों को संगीत और विद्या और स्वर तबला वादन का प्रशिक्षण दिया है जिसका प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों द्वारा आज अपने-अपने कल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं

मैं इस आयोजन की दिल से सराहना करते हुए जैन समाज के सभी समिति के सदस्यों को साधुवाद करता हूं और जितने भी प्रतियोगियों के साथ विजेताओं ने यहां अपनी कला का प्रदर्शन किए हैं इस इसके लिए संगीत के गुरुजनों और निर्णय को प्रणाम करता हूं और कलाकार बच्चों को मेरा बहुत-बहुत आशीर्वाद देता हूं

पूर्व विधायक लाभचंद . बाफनाजी ने कहा कि आज यह त्रिवेणी जैन तीर्थ जैन मिलन और जैन कला केंद्र के सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है कि आज इन्होंने सर्व धर्म सर्व सभा के संगीत के कलाकारों को इस जैन कला केंद्र के माध्यम से प्रशिक्षण देते हुए उनकी संगीत कला को निखार है निश्चित ही इस संस्था के लिए सुप्रसिद्ध समाजसेवी और उद्योगपति bec, Simplex ग्रुप, के साथ जैन समाज के समाजसेवियों ने एक बहुत अच्छा कार्य जैन धर्म की शिक्षा के साथ कला एवं संगीत के क्षेत्र में नया आयाम स्थापित किए हैं

मुझे याद है कि जब भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय समिति की बैठक चल रही थी

तो उसे वक्त बीजेपी के अध्यक्ष नड्डा जी ने
आज राष्ट्र संत आचार्य श्री विद्यासागर महाराज जी एवं माननीय प्रधानमंत्री जी ने आचार्य विद्यासागर महाराज जी को नमन करते हुए 22 मिनट तक ऐसे महान त्यागी और तपस्वी आचार्य श्री विद्यासागर महाराज जी को नमोस्तु करते हुए उनके बारे में उनका स्मरण करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए

अपनी श्रद्धांजलि दिए थे

ऐसे महान जैन दर्शन के विद्यासागर महाराज जी को हम नमन करते हैं

आज सांसद श्री विजय बघेल जी ने जैन कला केंद्र के जैसे लगभग 115 प्रतिभागियों के साथ 6 कलाकारों को 6 नादमणि पुरस्कार देते हुए . स्मृति चिन्ह के साथ सम्मान पत्र देते हुए अपना आशीर्वाद दिया और जैन मिलन जैन ट्रस्ट के साथ विशिष्ट अतिथियों ने भी सभी बच्चों को अपना आशीर्वाद देते हुए कार्यक्रम की सराहना करने के साथ पुरस्कृत किया

आज जैन भवन में
छत्तीसगढ़ प्रदेश के अनेक क्षेत्रों से संगीत कलाकारों के परिजन एवं विशाल जैन समूह की उपस्थिति थी
सभी ने इस कार्यक्रम की बहुत सराहना किया और जैन मिलन को साधुवाद दिए लोकेश कावड़िया जलेबी जैन मिलन के आयोजन की सराहना करते हुए सभी कार्यकर्ताओं को बधाइयां दी. आज नादमणि के 6 विजेताओं को सम्मानित करते हुए बालोद के छोटे बालक पीयूष कश्यप, गौरी इंग्लिश एवं कथक और भरतनाट्यम के कलाकारों का सम्मान स्मृति चिन्ह देते हुए किया
आज शिव तांडव नृत्य धमाका ग्रुप एवं खुशी जैन ने अपने ग्रुप के साथ कथक नृत्य का शानदार प्रस्तुति भी कार्यक्रम में दिया

जानकारी प्रदीप जैन बाकलीवाल भागचंद जैन
संगठन एवं प्रचार प्रसार प्रभारी ने दिया