राजनांदगांव में ट्रेन से टकराकर घायल हुआ बाघ
राजनांदगांव से है, जहां दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल के अंतर्गत गोबरवाही-डोंगरीबुजुर्ग स्टेशन के बीच एक बाघ ट्रेन से टकराकर घायल हो गया।
यह घटना तुमसर रोड-तिरोडी डेमू गाड़ी (क्र. 07811) के तुमसर-तिरौड़ी पैसेंजर के द्वारा घटित हुई, जिसके बाद बाघ को रेस्क्यू करने के प्रयास में करीब 7 घंटे तक रेल यातायात प्रभावित रहा।
बाघ को इलाज के लिए भेजा गया नागपुर
यह घटना सुबह लगभग 5 बजे हुई, और इसके बाद वन विभाग को बाघ को रेस्क्यू करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। वन और रेलवे विभाग की संयुक्त टीम ने बाघ को रेस्क्यू करने में काफी मेहनत किया, और फिर उसे उपचार के लिए नागपुर भेजा गया।
बाघ का रेस्क्यू ऑपरेशन
घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग भंडारा डिवीजन के डीसीएफ राहुल गवाई, एसीएफ रितेश भोंगाडे, आरएफओ नाकाडोंगरी अपेक्षा शेंडे, लेंडेझरी निरंजन वैदय और अन्य वन विभाग के अधिकारियों की रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने सुबह लगभग 12 बजे घायल बाघ को बेहोशी का इंजेक्शन (बेहोशी शॉट) दिया।
बाघ को बेहोश करने के बाद रेल पथ की पुश ट्राली से उसे डोंगरीबुजुर्ग रेलवे स्टेशन लाया गया, फिर उसे गिरेवाड़ा नागपुर रेस्क्यू सेंटर में स्थानांतरित किया गया, जहां उसका प्रारंभिक उपचार किया गया।