May 22, 2025

सुकमा विष्‍णुदेव साय सरकार ने सुरक्षा बल के कैंपों का विरोध और लोगों को उकसाने के आरोप में मूलवासी बचाओ मंच संगठन को राज्‍य में प्रतिबंधित कर दिया है।

IMG-20241118-WA0037

रिपोर्टर अनवर हुसैन सुकमा

राज्‍य सरकार की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार मूलवासी बचाओ मंच संगठन की गतिविधियों को छत्‍तीसगढ़ में प्रतिबंधित कर दिया गया है। सुकमा के सिलगेर में हुए सुरक्षाबलों के कैंप व सड़क निर्माण विरोध में हुए गोलीकांड के बाद यह मूलवासी बचाओ मंच संगठन हुआ था एक्टिव, बस्तर में दर्जनों जगह अलग अलग इलाके में मूलवासी बचाओ मंच बैनर तले कैंपों के विरोध में हो रहे थे आंदोलन, अब इस संगठन को राज्य सरकार ने लगाया प्रतिबंध

You may have missed