संजय सिंह नेत्रदान और जगन्नाथ सिंह ने किया शरीर दान
प्रयास अ स्माल स्टेप द्वारा आयोजित निशुल्क कैंसर जांच शिविर में अपना नेत्रदान करने वाले अध्यक्ष संजय सिंह राजपूत और जगन्नाथ सिंह राजपूत को अपना संपूर्ण शरीर दान करने के लिए विशेष प्रशस्ति पत्र देकर के सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संजय सिंह ने कहा कि जीते जी सेवा का अवसर जो मिलता है वह तो सौभाग्य की बात है लेकिन मरने के बाद भी किसी का काम आ जाए वह अहो भाग्य है। अपना संपूर्ण शरीर दान करने वाले जगन्नाथ सिंह ने कहा कि सैकड़ो लोगों को श्मशान में जलते हुए देखा हूं लेकिन सबको अंतिम में राख होना है। जीवन का सही मूल्य तब है जब लोगों के कल्याण के लिए अपना जीवन उपयोगी हो सके। हमारे महर्षि दधीचि, राजा शिवी ने अपना संपूर्ण शरीर देकर के मानवता की रक्षा किया। अतः हमारे सनातन संस्कृति हमें जीते जी अच्छा करने के साथ-साथ मरने के बाद भी लोगों के हित में हम काम करते रहे यही सच्ची शिक्षा देती हैं।