April 6, 2025

मंत्री राम विचार नेताम ने किया ट्वीट, खतरे से बाहर हूं, शुभचिंतको को कही ये बात

IMG-20241123-WA0000

 

 

रायपुर। सड़क हादसे में घायल मंत्री राम विचार नेताम ने X पर लिखा, मेरे प्रिय शुभचिंतक भाइयों एवं बहनों, हाल ही में हुई दुर्घटना में ईश्वर की कृपा और आप सभी की दुआओं से मैं पूरी तरह सुरक्षित हूं और अब खतरे से बाहर हूं। आपके स्नेह, प्रार्थनाओं और आशीर्वाद ने मुझे अपार हिम्मत और शक्ति दी है, मैं आपके इस अपार स्नेह का ऋणी हूं। इस मुश्किल समय में जो प्रेम और साथ मुझे आपसे मिला, उसके लिए आप सभी का हृदय से आभार।