April 29, 2025

दवा छिड़काव के बाद झुलसी फसल

IMG-20241125-WA0166

डाही / अंचल में बड़े पैमाने पर किसान कृषि दवा का छिड़काव करते हैं। इस दौरान कई बार किसानों की फसल दवा के छिड़काव से झुलस जाती है। दवा की पक्का बिल न होने के कारण किसान चाह कर भी कुछ नहीं कर पातें। जब रिजल्ट मनमाफिक नही मिलता तों सिवाय पछतावें के अलावा कुछ नहीं मिलता। इसी तरह की घटना भखारा तहसील के अंतर्गत ग्राम डाही के किसान के साथ हुई। किसान नेतराम खरे, लालचंद खरे , लालचंद खरे सहित अन्य किसानों ने बताया कि उन्होंने अपने खेत में दो दिन पहले ही गांव के कृषि दवा विक्रेता की सलाह पर दो एकड़ खेत में दवा का छिड़काव किया था। दवा छिड़काव के एक दिन बाद ही धान की फसल बुरी तरह से झुलस गई है। गांव के कृषि दवा दुकान से जब इस संबंध में बताया तो उन्होंने इस संबंध में अपनी किसी भी तरह की जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया। अब तो पैरा ही हाथ आने की उम्मीद रह गई है।

You may have missed