बिजली बिल में सुरक्षा निधि जुड़कर आने से आमजन परेशान उपभोक्ताओं ने दी अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं
लवन.एक ओर प्रदेश कांग्रेस सरकार द्वारा आमजन को राहत देने हेतु बिजली बिल हाफ़ करने का वादा करती है ताकि बिजली उपभोक्ता गरीब लोगों को बिजली बिल पटाने में सुविधा मिल सके लेकिन अक्टूबर – नवम्बर के इस माह में लगभग क्षेत्र की प्रत्येक घर में बिजली बिल में सुरक्षा निधि राशि जुड़कर आने से आमजन तो परेशान है ही साथ ही गरीब रेखा के जीवन यापन करने वाले उपभोक्ताओं को इस माह बिजली बिल भुगतान करने में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिन बिजली बिल उपभोक्ताओं के 150 से 300 रु बिल आया करते थे उन उपभोक्ताओं के डेढ़ से 2 हजार एवं जिनके 5 सौ से 850 रु तक प्रति माह बिल आते थे उनका 2 हजार से 4 हजार रु तक सुरक्षा निधि जुड़ कर आए है अब इन बिजली बिल उपभोक्ताओं को बढ़ी हुई राशि के बिजली बिल प्राप्त होते ही करंट लगने का एहसास हो रहा है इस संबंध में बिजली बिल उपभोक्ताओं ने अपने अपने प्रतिक्रिया व्यक्त किए बिजली बिल उपभोक्ता भाजपा लवन मंडल अध्यक्ष विजय यादव ने कहा की प्रदेश कांग्रेस सरकार बिजली बिल में अतिरिक्त राशि जोड़कर भेज रही है वह सीधा-सीधा उपभोक्ताओं के जेब में डाका डालने का कार्य कर रही है वह अन्याय है भाजयुमो जिला महामंत्री प्रशांत यादव एवं पारस ताम्रकार का कहना है कि जब से कांग्रेस सरकार आई है तब से आमजन को लूटने का कार्य जोरों से किया जा रहा है प्रतिवर्ष सुरक्षा निधि लेना गलत है और उपभोक्ताओं को कितना सुरक्षा निधि जमा है इस बारे में भी कोई जानकारी नहीं है अधिकारी कर्मचारियों से पूछने पर गोलमोल जवाब प्राप्त होता है कांग्रेस सरकार और अधिकारी कर्मचारी मिलकर यह राशि का बंदरबांट कर रहे हैं जिसका हम विरोध करते हैं अगर ऐसी स्थिति रही तो आने वाले समय में आमजन कांग्रेस सरकार को सबक सिखाएगी
भाजपा कार्यकर्ता सर्वेंद्र साहू ने कहां कि कांग्रेस सरकार बिजली बिल हाफ करने का वादा करके सत्ता में आई है और अब उन्हीं उपभोक्ताओं को धोखा देकर बिजली बिल में सुरक्षा निधि जोड़कर भेज रही है आगामी आने वाले चुनाव में वहीं उपभोक्ता कांग्रेसी सरकार को प्रदेश से उखाड़ फेंकने का का कार्य करेगी भाजयुमो जिला महामंत्री अनुपम वाजपेई ने कहा कि अभी धान बेचकर किसानों को जो पैसा मिलने वाला है उस पैसे को लूटने के लिए कांग्रेस सरकार ने पहले से योजना बनाई है बिजली बिल उपभोक्ताओं को अतिरिक्त बोझ देकर लूटने का कार्य कर रही है अजीत जोगी युवााा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील बंजारेे न कहाां कीप्रदेश की कांग्रेस सरकार आपने जन घोषण पत्र में बिजली के बिल को हाफ करने की बात कही गई थी लेकिन बिजली को ही हाफ कर दिए । और हर साल बिजली की दर में वृद्धि कर रही है और अभी सुरक्षा निधि के नाम में अधिक बिजली बिल भेज कर जनता को परेशान किया जा रहा है। जिसका जोगी कांग्रेस घोर नींद करती है। पार्षद मनेंद्र जायसवाल ने कहा कि सरकार उपभोक्ताओं को लूट रही है एक साथ सुरक्षा निधि जोड़ कर देना गलत है गरीबों को बिजली बिल पटाने में असुविधा हो रही है