November 27, 2024

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन करने पर इस्कॉन के चिन्मय कृष्ण दास प्रभु को देशद्रोह और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में बांग्लादेश सरकार के आदेश पर ढाका एयरपोर्ट से गिरफ्तार करने के उपरांत अदालत ने जमानत देने से इनकार करते हुए जेल भेजने के आदेश को छत्तीसगढ़ बंगाली मित्र समाज के प्रदेशाध्यक्ष सुमन शील ने बांग्लादेश सरकार की खास तौर पर हिंदुओं के खिलाफ हमला बताया है और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और धार्मिक स्वतंत्रता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए है । चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी और जमानत देने से इनकार करना बेहद चिंताजनक विषय बताते हुए सुमन शील ने भारत सरकार से बांग्लादेश सरकार से बात कर रिहाई कराने की मांग की है और यह बताने का आग्रह किया है कि बांग्लादेश में चरमपंथियों की ओर से हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हुए कई हमलों के बाद हुई है। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के घरों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में आगजनी और लूटपाट के साथ-साथ चोरी और तोड़फोड़ और देवताओं और मंदिरों को अपवित्र करने के कई मामले दर्ज हैं। दुर्भाग्यपूर्ण है कि इन घटनाओं के अपराधी अभी भी छुपे हुए है। लेकिन शांतिपूर्ण सभाओं के जरिए जायज़ मांगें पेश करने वाले धार्मिक नेता के खिलाफ़ आरोप लगाए जा रहे हैं ।

You may have missed