April 3, 2025

राज्यपाल डेका आज को कवर्धा आएंगे

WhatsApp-Image-2024-11-27-at-5.11.49-PM-860x987

 

कवर्धा, छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री रमेन डेका 28 नवबंर 2024 को कबीरधाम जिले के प्रवास पर रहेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्यपाल श्री डेका 28 नवंबर को सुबह 10.15 बजे पुलिस परेड ग्राउंड हैलीपैड से रवाना होकर 10.45 बजे पुलिस लाईन हैलीपैड कवर्धा पहुँचेंगे। सुबह 10.50 बजे से 11.25 तक समय आरक्षति रहेगा। सुबह 11.30 बजे राज्यपाल जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेंगे। दोपहर 12.45 बजे वे सर्किट हाउस पहुँचेंगे। राज्यपाल लंच के पश्चात दोपहर 02 बजे पुलिस लाईन हैलीपैड कवर्धा से खिन्हा हेलीपैड मंडला मध्यप्रदेश के लिए प्रस्थान करेंगे।

You may have missed