November 28, 2024

महाराष्ट्र : देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाने की मांग, सरकारी आवास के बाहर लगे बैनर

 

मुंबई, । महाराष्ट्र में 23 नवंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे जारी हुए और भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति को प्रचंड बहुमत मिला। हालांकि, अब तक महायुति ने मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला नहीं लिया है। इस बीच, देवेंद्र फडणवीस के सरकारी आवास के बाहर बैनर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों के जरिए उन्हें मुख्यमंत्री घोषित करने की मांग की गई है।

भाजपा नेता कैलाश मंगला ने बैनर को देवेंद्र फडणवीस के सरकारी आवास ‘सागर’ के बाहर लगाया है, जिसमें उन्होंने फडणवीस को मुख्यमंत्री घोषित करने की मांग की है। इस बैनर में फडणवीस को शपथ लेते दिखाया गया है। इसके अलावा एक नारा भी लिखा है।

इससे पहले, एकनाथ शिंदे ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाराष्ट्र में अगले सीएम का रास्ता साफ कर दिया। उन्होंने कहा कि सीएम बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फैसला सर्वमान्य होगा। भाजपा का सीएम उन्हें मंजूर होगा।

वहीं, फडणवीस ने मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “हमारी महायुति में कभी भी किसी के बीच कोई मतभेद नहीं रहे हैं। हमने हमेशा मिलकर निर्णय लिए हैं और चुनाव से पहले भी हमने यही कहा था कि चुनाव के बाद हम साथ बैठकर निर्णय करेंगे। जिन लोगों के मन में कुछ शंकाएं थीं, उन्हें दूर करने का काम एकनाथ शिंदे ने किया है। जल्द ही हम अपने नेताओं के साथ बैठकर उचित निर्णय लेंगे।”

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ‘महायुति’ गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिला है। महायुति में शामिल भाजपा ने 132, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 57 और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने 41 सीटों पर जीत हासिल की है।

वहीं, महा विकास अघाड़ी में शामिल शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने सबसे अधिक 20 सीटों पर जीत हासिल की है। कांग्रेस ने 16 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) को 10 सीटों पर जीत मिली है। समाजवादी पार्टी ने दो सीटें जीती हैं जबकि अन्य के खाते में 10 सीटें आई हैं।