कोंडागांव जिले के सभी शालाओं में हर्षोल्लास के साथ संविधान दिवस मनाया गया
कोंडागांव भारतीय संविधान की 75 वीं वर्षगांठ पर प्रतिवर्ष 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है।यह संवैधानिक आदर्श और सिद्धांतों की पुष्टि करने का भी अवसर है। जिला शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा से जिला मीडिया प्रभारी शिक्षक शैलेन्द्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे देश में 26-11-2024 को संविधान को अपनाने की 75 वीं वर्षगांठ और दिनांक 26-01-2025 को संविधान लागू होने का जश्न मनाया जाएगा।भारतीय संविधान की 75 वीं वर्षगांठ को एक वर्ष तक मनाया जाएगा। इसी तारतम्य में जिला कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी आदित्य चांडक,जिला मिशन समन्वयक महेंद्र पांडे के मार्गदर्शन में जिला कोंडागांव के पांचों विकासखंडों के विभिन्न शालाओं में प्रभात फेरी रैली,प्रातः कालीन सभा आयोजित कर विद्यार्थियों को संविधान के महत्व को बताया गया,चित्रकला,पोस्टर निर्माण,शिल्प प्रतियोगिताएं,संविधान के महत्व पर वक्तव्य,नुक्कड़ नाटक,सेल्फी प्वाइंट,मानव श्रृंखला,गीत-कविता,निबंध लेखन आदि कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ किया गया एवं बच्चों एवं शिक्षकों ने बड़े ही रूचिपूर्ण तरीके से इन कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया एवं कई शालाओं में इस अवसर पर न्यौता भोज का भी आयोजन किया गया था।