डीजीपी और आईजी का सम्मेलन शुरू
नई दिल्ली: ओडिशा के भुवनेश्वर में शुक्रवार को पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्मेलन का शुभारंभ हुआ। 29 नवंबर से एक दिसंबर तक चलने वाले तीन दिवसीय सम्मेलन में राष्ट्रीय सुरक्षा और आंतरिक सुरक्षा से जुड़े मुद्दों को लेकर चर्चा की जाएगी। इसमें आतंकवाद, वामपंथी उग्रवाद, तटीय सुरक्षा, नए आपराधिक कानून और नशे के खिलाफ लड़ाई जैसे मामलों पर भी बात होगी। सम्मेलन में भाग लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंच गए हैं। सम्मेलन में एनएसए अजीत डोभाल भी मौजूद हैं।