आगंनबाडी की जर्जर अव्यवस्था को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन – राजेश नाग
अनवर हुसैन सुकमा
जिला प्रशासन दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें बक्शे न
सुकमा जिले के अतिसंवेदनशील क्षेत्र ग्राम पंचायत गोंडेरास में वर्ष 2021-22 में आंगनबाड़ियों का निर्माण पुजारीपारा, पटेलपारा, नेंडीपारा, पेदापारा,पेरमापारा में निर्माण कराया गया था, जिसमें 6 वर्षों के बच्चो का मानसिक विकास के साथ पोषण, स्वास्थ्य और बच्चों का बचपन का देखभाल किया जाता है।लेकिन ठेकेदार के लापरवाही के कारण
सभी आंगनबाड़ी भवन जो बच्चों का नींव मजबूत करता है, उसे ठेकेदार ने घटिया स्तर व गुणवत्ताहीन निर्माण किया है, जो आज आंगनबाड़ी भवन किसी भी काबिल नहीं है और खंडहर में तब्दील हो गया है। बच्चों के लिए खाना पेड़ के नीचे बनाया जाता है और बच्चों का शिक्षा पेड़ के नीचे और बारिश के दिनों में किसी के घर का सहारा लेना पड़ता है जो नैनिहाल, छोटे बच्चों के भविष्य के साथ जो भी ठेकेदार और अधिकारी के मिलीभगत से इस आगंनबाडी को गुणवत्ताहीन बनाया और मूल्यांकन कर पैसा निकाला गया है सभी आंगनबाड़ियों की गुणवत्ता जांच कर ठेकेदार और अधिकारी जो भी संलिप्त हो, उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करते है आने वाले भविष्य के साथ कोई अनहोनी न हों। साथ ही प्रदेश के विभागीय मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और प्रभारी मंत्री केदार कश्यप को भी इस आवेदन के द्वारा अवगत कराया गया है और दोषियों को बख्शा न जाए।
वरना बच्चों के आगंनबाडी समस्या के लिए सड़क पर उतरना पडे तो उतरेंगे, बच्चों के भविष्य का नींव आगंनबाडी तत्काल बनाया जाये,राजेश नाग