December 5, 2024

नया नियम से गैस सिलेंडर के उपभोक्ता परेशान, हो रही ये परेशानी

 

 

रायपुर। सिलेंडरों की कालाबाजारी रोकने और फर्जी कनेक्शनों को खत्म करने के लिए केंद्र सरकार ने नया नियम बनाया है। अब सिलेंडर उन्हीं लोगों को मिल रहा है जो ऑनलाइन बुकिंग करा रहे हैं। बुकिंग के बाद लोगों को एक ओटीपी आता है। सिलेंडर देने वाला कर्मचारी तब तक सिलेंडर नहीं दे रहा है जब तक ओटीपी नंबर नहीं बताया जाता। लेकिन शहर में यह नियम आधे वार्डों में लागू है तो आधे में नहीं। यानी 30 से ज्यादा वार्डों में अभी भी बिना किसी ओटीपी के सिलेंडरों की डिलिवरी हो रही है। इससे लोग खासे नाराज हैं। उनका कहना है कि नियम सबके लिए है। ऐसे में इसे सख्ती से लागू करना चाहिए। जब तक सभी लोगों के मोबाइल नंबर अपडेट नहीं हो जाते तब तक इस पर सख्ती नहीं करनी चाहिए।

You may have missed