आज ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखेंगे पीएम मोदी
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला सोमवार शाम 7 बजे संसद भवन के बाल योगी ऑडिटोरियम में फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखेंगे। इस मौके पर उनके साथ कई केंद्रीय मंत्री भी होंगे। सांसद हेमा मालिनी ने देखी मूवी द साबरमती रिपोर्ट गुजरात के गोधरा में 2002 में हुए साबरमती एक्सप्रेस कांड को लेकर बनी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को देखने के लिए मथुरा की सांसद हेमा मालिनी सिनेमा हॉल पहुंची। यहां उन्होंने प्रशंसकों के साथ सिनेमा हॉल में बैठकर डेढ़ घंटे तक फिल्म देखी। मूवी देखकर सिनेमा हॉल से बाहर आई सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि जिन तथ्यों को छिपाया गया था उसकी हकीकत इस फिल्म के माध्यम से दिखाई गई है।