बच्चों में कुपोषण की दर कम करने में मितानिनों का अहम योगदान – शकुंतला साहू
स्वास्थ्य मितानिन कार्यक्रम का आयोजन
( राकी साहू लवन ) .नगर भवन पलारी में ग्राम स्वास्थ्य,स्वच्छता एवं पोषण समिति विकासखण्ड पलारी के तत्वाधान में स्वस्थ पंचायत सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें संसदीय सचिव एवं विधायक कसडोल सुश्री शकुन्तला साहू शामिल हुई, इस अवसर पर विधायक एवं संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने कहा आप सभी मितानिन बहने बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं। जिले के बच्चों व महिलाओं में कुपोषण की दर को कम करने में आप सभी मितानिनों की अहम भूमिका है।आप सभी जिन समस्याओं का सामना करते हुए ग्रामीणों की सेवा करते हैं, वह सराहनीय है। विधायक जी ने कोरोना काल मे मितानिनों द्वारा किये गए जन्त सहयोग के लिए धन्यवाद प्रकट किया और कहा कि आप लोगों की जितनी सराहना की जाये कम है निरंतर ऐसे ही कार्य करते रहिये। उन्होंने आगे कहा कि शासन की सभी योजनाओ को जन जन तक पहुंचाकर आम लोगों को लाभ दिलाते रहें और किसी भी समस्या रहे तो सम्बंधित अधिकारी को या मुझे तत्काल फोन करें और समस्याओं से अवगत कराएं। छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार बहुत अच्छा कार्य कर रही है।कार्यक्रम में पलारी ब्लॉक के सभी मितानिन इस कार्यक्रम में शामिल हुए,जिसमे मितानिनो द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर रैली निकाली गई । रैली का नेतृत्व स्वस्थ पंचायत समन्वयक लक्ष्मी साहू एवं चन्द्रावली बंजारे ने किया। कार्यक्रम में मितानिनों ने शासन की योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचाने एवं नशापान, शराब गुटखा मंजन आदि ब्यसनो से परिवार को होने वाली हानिकारक प्रभावों के लिए नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया , मितानिनो ने अपनी कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि हमने स्वास्थ्य ही नहीं अपितु पंचायतों में हो रहे स्वच्छता व सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचने का कार्य किया है जिसका लाभ गरीब ग्रामीणों क़ो मिल पा रहा है। मितानिनों द्वारा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।विधायक जी ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने वाले मितानिन समूह के लिए स्वेच्छानुदान मद से 20 हज़ार एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम केलिए दूसरे समूह को 10 हज़ार देने की घोषणा की
कार्यक्रम में लोकेश कन्नौजे अध्यक्ष छत्तीसगढ़ रजक कल्याण बोर्ड एवं खिलेंद्र वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत पलारी ने भी संबोधित कर मितानिनों द्वारा किये जा रहे जनसेवा को सराहा एवं स्वस्थ पंचायत सम्मेलन के आयोजन पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मेघनाथ यादव प्रभारी महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पलारी रुकमणी तेहरवंश सरपंच बोइरडीह घनश्याम वर्मा सचिव पी वर्ग कांग्रेस पलारी टिकेश्वरी नरेश वर्मा जनपद सदस्य रामकुमार साहू नेत्र सहायक लक्ष्मी ध्रुव काशी घृतलहरे बीएमओ डॉ बी आर ध्रुव सर बीपीएम राकेश सर लक्ष्मी साहू विकासखंड समन्वयक मितानिन कार्यक्रम, मारकंडे सर, आशीष वर्मा सरपंच प्रतिनिधि मुसवाडीह गीता साहू उपाध्यक्ष साहू समाज चंद्रावली बंजारे ब्लॉक समन्वयक मितानिन लक्ष्मी टंडन स्वास्थ्य पंचायत समन्वयक फाल्गुनी मिश्रा एमटी लक्ष्मी वर्मा ईश्वरी साहू ललिता साहू सुशीला साहू सरोज वर्मा सावित्री साहू सावित्री डहरिया राजेंद्र बांधे मौसमी कनौजे लक्ष्मी साहू शशि वर्मा शशि आडिल मीना चौहान रेशमी साहू तुलसी पुराना दमयंती साहू किरण वर्मा नेमेश्वरी साहू धर्मदास निराला समस्त मितानिन,पंच, सरपंच एवं बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।