April 11, 2025

बिलासपुर के युवक को भोपाल क्राइम ब्रांच ने उठाया, जाल में फंसाया था कई कुवारों को

IMG-20241203-WA0000

 

 

एमपी। भोपाल में साइबर क्राइम ब्रांच ने फर्जी मेट्रीमोनियल वेबसाइट के जरिए कुवारों को ठगने वाले एक जालसाज को गिरफ्तार किया है. आरोपी 12वीं पास है और छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से बैठकर गोरखधंधे को अंजाम दे रहा था. जानकारी के अनुसार, करीब 500 लोगों के साथ इस तरह की धोखाधड़ी की गई है. पुलिस के मुताबिक कस्तूरबा नगर के रहने वाले 47 साल के आनंद दीक्षित ने साइबर क्राइम ब्रांच को आवेदन देते हुए बताया कि उन्हें फेसबुक पर संगम विवाह मेट्रोमनी का एड दिखा था. जिस पर क्लिक करने पर उनको व्हाट्सएप में चैट के माध्यम से विभिन्न लड़कियों के फोटोज भेजे गए, जिसमें से फोटो सिलेक्ट करने के बाद कॉल सेंटर की लड़कियों द्वारा उनसे बात की गई. इसके बाद कॉल सेंटर की लड़की द्वारा शादी के कागज तैयार करने, वकील की फीस, होटल का किराया, मंगल सूत्र खरीदने, शगुन , पंडित और अन्य कामों के लिए लगभग 1.50 लाख रुपये की ठगी की गई. आवेदन पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच में धारा 420 IPC का केस दर्ज किया.