भिलाई विद्यालय सेक्टर 2 में वार्षिक क्रीड़ा उत्सव 2024 सम्पन्न
सेल- भिलाई इस्पात संयंत्र इस्पात निर्माण के साथ साथ खिलाडी प्रतिभा को भी आगे बढ़ाने हेतु निरंतर प्रयासरत रहा है। 02 दिसम्बर 2024 को भिलाई विद्यालय सेक्टर 2, भिलाई में वार्षिक क्रीड़ा उत्सव 2024 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबन्धक (टीएसडी एवं सीएसआर) श्री उत्पल दत्ता थे।
इस कार्यक्रम में महाप्रबंधक (शिक्षा) श्रीमती शिखा दुबे, ओलम्पियन एवं अर्जुन अवार्डी एवं उप महाप्रबंधक (शिक्षा-क्रीडा) श्री राजेन्द्र प्रसाद, उप महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) श्री आर के गर्ग, भिलाई विद्यालय के भूतपूर्व प्राचार्य श्री पी एस दुधे, बीएसपी शिक्षा विभाग से श्रीमती विभा रानी कटियार, श्री आर जे राजू, श्री अशोक सिंह, श्री मनीष तिवारी, श्री आर के गुप्ता, डॉ रेखा दिनेश पांडे तथा पालक शिक्षक समिति के अध्यक्ष श्री नारायण सिंह राजपूत विशेष रूप से उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि श्री उत्पल दत्ता द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। बेस्ट मार्च पास्ट में होप हाउस एवं बेस्ट हाउस के रूप में चैरिटी हाउस को सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए अपने शुभकामना संदेश में कहा, कि कभी वे भी छात्रों की तरह बैठे होते थे और मंच से अतिथि का भाषण सुनते थे। उन्होंने की आप भी कड़ी मेहनत करें ताकि कल आप भी यहाँ मंच से बोल सके। उन्होंने कहा की पढाई के साथ खेल-कूद जरुरी है, क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। इस अवसर पर उन्होंने प्राचार्य एवं समस्त शिक्षकों को कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई दी।
श्रीमती शिखा दुबे ने अपने उद्बोधन में विद्यालय द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, कि खेलों में भी कैरियर के बहुत अच्छे विकल्प हैं, इसलिए जो छात्र खेल कूद में रूचि रखते हैं, वे कड़ी मेहनत करके उत्कृष्ट प्रदर्शन करें।
इस अवसर पर पुच्प गुच्छ से सभी अतिथियों के स्वागत किया गया। इसके पश्चात, मुख्य अतिथि द्वारा नव निर्मित कृत्रिम जल प्रपात का उद्घाटन किया गया तथा मशाल जलाकर, ध्वजारोहण कर, गुब्बारा छोड़ कर खेल का शुभारंभ किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय खिलाडी (तलवार बाजी) हितेश कुमार साहू द्वारा शपथ दिलाई गई। सदन प्रभारी निशि शिवप्पा, वंदना सोनवाने, संगीता मिश्रा एवं एन सी सी ऑफिसर श्री गोवर्धन साहू के निर्देशन में सदन वाइस मार्च पास्ट किया गया। श्री शैलेन्द्र भोई एवं सतीश मिश्रा के मार्गदर्शन में शाला की छात्राओं द्वारा अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया। वंदना सोनवाने, यास्मीन एवं अर्पिता के मार्गदर्शन में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत ड्रिल प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में शाला के प्राचार्य श्री विजय सिंह पवार ने साल भर की क्रिया-कलापों का संक्षिप्त लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए अपने स्वागत भाषण में कहा कि खेल हमारे मानसिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है, यह हमारी ध्यान क्षमता और मनोयोग्यता को विकसित करता है। उन्होंने बताया कि विद्यालय, छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। शैक्षणिक गतिविधियों के साथ साथ अन्य सहगामी क्रियाकलापों पर भी ध्यान दिया जा रहा है। छात्रों के लिए स्पोकन इंग्लिश एवं कम्प्यूटर प्रशिक्षण की कक्षाएं लगाई जा रही है। उन्होंने बताया की गत वर्ष विद्यालय के दस छात्रों ने राज्य एवं राष्ट्र स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लिया, जबकि इस वर्ष 12 विद्यार्थियों ने अब तक राज्य एवं राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया है। इस अवसर पर शालानायिका दीपिका साहू द्वारा अंग्रेजी में संक्षिप्त वार्तालाप प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर क्रीड़ा प्रभारी श्री आर सुनिल के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय खिलाडियों ने फेंसिंग और श्री एम एम राव के मार्गदर्शन में बॉक्सिंग का अतिथियों के सामने प्रदर्शन किया गया। साथ ही प्राथमिक उपचार एवं सेक्शन फार्मेशन डेमो किया गया। क्रमबद्ध अनुशासित और अधिकतम भागीदारी को ध्यान में रखते हुए सुगमता पूर्वक संचालित करने के लिए सभी खिलाड़ियों को चैरिटी, फेथ, होप और पीस चार सदन में बांट कर सभी खेल प्रतियोगिताओं को संपन्न कराया गया। इसके अंतर्गत बालक, बालिका सीनियर वर्ग का रिले रेस कराया गया। सभी प्रतियोगिताओं को सदन वाइस रैंकिंग कर विजेता टीम और प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
अतिरिक्त वरिष्ठ व्याख्याता श्री एस के खोबरागढ़े एवं सजिता राजेश ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती सरिता शाक्या द्वारा दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शाला के श्री पी के अग्रवाल, श्री डी के साहू, श्री एस के साहू, श्री राजेश साहू, सुश्री विशाखा पांडे, सुश्री प्रेमलता ठाकुर, सुश्री पदमावती यादव, सुश्री नेहा सिंह, सुश्री पूर्णिमा, सुश्री भावना एवं समस्त शाला परिवार ने अपने दायित्वों और कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन किया ।
———–