संभल जा रहे राहुल गांधी-प्रियंका को पुलिस ने रोका, वापस भेजे गए दिल्ली, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस नेता राहुल गांधी संभल के लिए निकले थे लेकिन पुलिस ने उन्हे संभल जाने से रोक दिया है।यूपी गेट पर रोके गए राहुल गांधी ने कहा कि डीजीपी से बात हुई। मैंने कहा कि हमें संभल जाने दीजिए, हालांकि डीजीपी ने उन्हें जाने से मना कर दिया।
इस घटना को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि हम संभल जाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पुलिस मना कर रही है। नेता विपक्ष होने के नाते मेरा अधिकार बनता है वहां जाने का, लेकिन तब भी जाने नहीं दिया जा रहा। मैं अकेला वहां जाने को तैयार हूं, लेकिन ये बात भी नहीं मानी गई।