April 7, 2025

कका के गढ़ में आएंगे मामा, शिवराज करेंगे प्रचार:

IMG_20221118_133150

छत्तीसगढ़ भाजपा ने भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। लिस्ट में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी नाम शामिल है। प्रदेश कार्यालय प्रभारी नरेश गुप्ता ने भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए नामों की सूची छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपी है।भानुप्रतापपुर उपचुनाव में नामांकन दाखिल करने के बाद भाजपा प्रचार प्रसार तेज करने के लिए प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। सूची में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रभारी ओम माथुर नितिन नबीन, पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव समेत 40 नेताओं के नाम शामिल हैं।

ऐसा रहेगा चुनाव का पूरा शेड्यूल1.नामांकन-10 नवम्बर से 17 नवम्बर2. नामांकन की जांच – 18 नवम्बर3.नाम वापसी का मौका – 21 नवम्बर तक4. मतदान 5 दिसम्बर5. मतगणना – 8 दिसम्बर6.चुनाव खत्म-10 दिसम्बर