April 7, 2025

बीएसपी के जन स्वास्थ्य विभाग ने मनाया विश्व स्वास्थ्य दिवस

IMG-20250407-WA0044

विष्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के जन स्वास्थ्य विभाग ने 07 अप्रैल 2025 को अपना वार्षिक उत्सव महात्मा गाँधी कला मंदिर में कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार के मुख्य आतिथ्य एवं कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ एम रविन्द्रनाथ की अध्यक्षता में स्वच्छता दूतों का सम्मान कर मनाया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में रिजनल डायरेक्टर (पर्यावरण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन) डॉ अनिता सावंत, शंकराचार्य विश्वविद्यालय की एचओडी डॉ कोमल मेश्राम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ कौशलेंद्र ठाकुर, मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन एवं सीएसआर) श्री उत्पल दत्ता, सेफी चेयरमेन व ओए-बीएसपी के अध्यक्ष श्री एन के बंछोर मंचासीन थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री पवन कुमार व अन्य गणमान्य अतिथियों ने 160 स्वच्छता दूतों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में स्वच्छता और पर्यावरण पर आधारित दो लघु फिल्मों ‘परिवर्तन और सूखा कचरा’ तथा ‘गीला कचरा’ का प्रदर्शन भी किया गया जिसे लोगों ने काफी सराहा। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा पीएचडी विभाग के कर्मियों को उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) श्री विष्णु के पाठक, महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) श्री के के यादव, महाप्रबंधक (जनसंपर्क) श्री प्रशान्त तिवारी, महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) श्री एम के साहू, महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) डॉ एन के जैन, उप महाप्रबंधक (टीएसडी) श्री आर गर्ग, उप महाप्रबंधक (ईडी सचिवालय) श्री राजीव कुमार, ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव श्री परविंदर सिंह, सहायक महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) श्री सरोज झा व श्री यशवंत कुमार साहू, वरिष्ठ प्रबंधक (टीएसडी) श्री आर के गुप्ता व श्री वी के भोंडेकर, सहायक प्रबंधकद्वय श्री देवानंद चौहान और श्री अंकुर मानिकपुरी सहित नगर प्रशासन विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण तथा बड़ी संख्या में सफाई मित्र शामिल हुए।
सभा को संबोधित करते हुए श्री पवन कुमार ने कहा की सफाई मित्रों की शहर में बहुत बड़ी भूमिका है, लोग कचरा फेंकते हैं और आप स्वच्छता दूत इसे समेटते हैं व शहर के कचरे को भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा स्थातिप एसएलआरएम सेंटर में रिसाइकिल किया जाता है। परन्तु कचरे का व्यवस्थित प्रबंधन अत्यावष्यक है व इसके प्रति लोगों को जागरूक करना बहुत जरूरी है। भिलाई हमारा घर है, इसे स्वच्छ व सुंदर रखना हमारा दायित्व है। उन्होंने कहा कि महिला सफाई दूतों के स्वास्थ्य संवर्धन हेतु भी संयंत्र के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं व निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभागों के संयुक्त प्रयास से मिशन लक्ष्मी जैसे विशेष स्वास्थ्य अभियान चलाये जा रहे हैं। शिक्षा पर विशेष जोर देते हुए श्री पवन कुमार ने कहा कि आप स्वच्छता दूतों को सफाई के लिए कार्य करना चाहिए, पर जिन घरों में बच्चों को शिक्षा के लिए नहीं भेजा जाता है, उनका कचरा न उठाकर, उनका बहिष्कार करें। उन्होंने समाज की बुराइयों से लड़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि आप सब प्रयास करें, हम आपका ख्याल रखेंगे।
रीजनल डायरेक्टर (पर्यावरण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन) डॉ अनिता सावंत ने कहा कि प्रदूषण ही स्वास्थ्य का सबसे बड़ा दुश्मन होता है। भिलाई की स्वच्छता और हरियालीयुक्त वातावरण के कारण ही लोग इस शहर को छोड़कर जाना नहीं चाहते। भिलाई की स्वच्छता और सुन्दरता संयंत्र के स्थापना काल से आज तक कायम है। उन्होंने इस परिवेश को स्वच्छ बनाए रखने में स्वच्छता दूतों के योगदान को रेखांकित किया। उद्योग के कारण प्रदूषण की स्थिति पर चर्चा करते हुए कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र प्रदूषण को कम करने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा हैं व टीपी, एस टी पी आदि तकनीकों का भी उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैं पूरे विश्वास से कहती हूं कि भिलाई इस्पात संयंत्र जिस प्रकार उपयोग किए जल का शुद्धिकरण कर पुनः उपयोग करने योग्य बनाता है जो अन्य उद्योगों के लिए एक प्रेरणास्त्रोत है। विश्व स्वास्थ्य दिवस 2025 की थीम ‘स्वस्थ शुरुआत, आशावादी भविष्य’ (Healthy Beginnings, Hopeful Futures) पर गंभीरता से विचार करें और सभी स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ एम रविन्द्रनाथ ने ‘मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार’ विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि हम सभी का प्रयास रहता है कि हम लोगों को उनका यह अधिकार दे पायें। स्वास्थ्य और सुरक्षा के महत्व तथा विभिन्न योजनाओं की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त वातावरण सुनिश्चित करने हेतु हमें सतत प्रयास करने की जरुरत है। सामूहिक प्रयास से ही स्वस्थ भारत मिशन को साकार किया जा सकेगा। डॉ रविन्द्रनाथ ने महिलाओं के लिए चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रम जैसे मिशन लक्ष्मी आदि की चर्चा करते हुए कहा कि हम लोगों को जितना जागरूक करेंगे, उतने ही अच्छे परिणाम हमें प्राप्त होंगे। उन्होंने शहर को रोगमुक्त व साफ-सुथरा बनाए रखने में नगर सेवाएं और पीएचडी विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन एवं सीएसआर) श्री उत्पल दत्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि साफ पानी, स्वच्छ व धूल रहित वातावरण, हरित आवरणयुक्त क्षेत्र, भिलाई टाउनशिप की विशेषता है, जिसे हमेशा ऐसे ही कायम रखने के लिए नगर सेवाएं विभाग के विभिन्न अनुभाग संलग्न रहते हैं।
सेफी चेयरमेन व ओए-बीएसपी के अध्यक्ष श्री एन के बंछोर ने कहा कि भिलाई, भलाई के नाम से जाना जाता है। स्वच्छ भिलाई में स्वच्छता दूतों का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने शहर की आम जनता से अपील की कि सभी लोग छोटे-छोटे प्रयास करें, तो यह महाभियान आसानी से सफल हो पाएगा। स्वच्छ शहर व स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए हमें साथ मिलकर पर्यावरण को सहेजना होगा।
कार्यक्रम के आरंभ में महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) श्री के के यादव ने स्वागत भाषण देते हुए विभाग का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य कार्य स्वच्छता और स्वास्थ्य को बनाए रखना है। हमारा प्रयास है कि हम बिना अवकाश के अपनी सेवाएं दे और शहर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाए रखें। उन्होंने बताया कि प्रति दिन 132 वाहनों से लगभग 32 टन कचरे का निपटारा किया जाता हैं। विभिन्न कार्यों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा ऐसे कई कार्य किए जा रहे हैं जिससे टाउनशिप की स्वच्छता, आगे भी इसी प्रकार बनी रहे जैसे डेंगू की रोकथाम और बचाव, मच्छर जनित रोगों से बचाव, बुश कटिंग, मरे हुए जानवरों का निपटारा, शहर की साफ-सफाई, होर्डिंग बैनर की सफाई, जागरूकता कार्यक्रम, पन्नी झिल्ली की सफाई, सड़कों की विशेष सफाई आदि कार्यों पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इसके साथ ही कचरे का निपटारा एसएलआरएम सेंटर के माध्यम से भी किया जाता है।
विश्व स्वास्थ्य दिवस 2025 कार्यक्रम का संचालन क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग के श्री सुप्रियो सेन ने किया तथा वरिष्ठ प्रबंधक (नगर सेवाएं) श्री आर के गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
———————-