February 2, 2025

छोटापारा में नक्शा स्वीकृति के विपरीत अतिरिक्त निर्माण पर कार्यवाही की, एक दुकान को सीलबंद किया, प्रथम एवं द्वितीय तल पर जारी निर्माण को रुकवाया

रायपुर -आज रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा के आदेशानुसार एवं निगम जोन 4 जोन कमिश्नर श्री अरुण ध्रुव के निर्देशानुसार निगम जोन 4 नगर निवेश विभाग की टीम द्वारा जोन के तहत छोटापारा क्षेत्र के मस्जिद के समीप नक्शा स्वीकृति के विपरीत अतिरिक्त निर्माण पर कार्यवाही की है. सम्बंधित निर्माणकर्ता द्वारा प्रथम एवं द्वितीय तल पर करवाए जा रहे निर्माण कार्य को रुकवाने की कार्यवाही की गयी है. नीचे भूतल पर एक नवनिर्मित दुकान को सीलबंद करने की कार्यवाही की गयी है. एक अन्य दुकान चालू हालत में मिली है, उसे लेकर स्थल पर सम्बंधित निर्माणकर्ता को भविष्य के लिए नियमानुसार प्रक्रिया के अंतर्गत कार्यवाही करने की चेतावनी दी गयी है.