February 1, 2025

अबिनाश मिश्रा ने जरवाय बीएसयूपी आवासीय परिसर के संधारण कार्य को देखा, गन्दे पानी की सुगम निकासी हेतु प्रबंधन करने दिए निर्देश

 

रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा ने जरवाय में बीएसयूपी आवासीय परिसर में शासन के निर्देश पर मकानों में किये जा रहे संधारण कार्यों की प्रगति का अवलोकन निगम मुख्य अभियंता श्री यू. के. धलेन्द्र, जोन 8 जोन कमिश्नर श्री ए. के. हालदार, अधीक्षण अभियंता श्री संजय बागड़े, कार्यपालन अभियंता श्री अंशुल शर्मा, श्री अभिषेक गुप्ता एवं अन्य सम्बंधित निगम अधिकारियों की उपस्थिति में किया एवं सुव्यवस्थित तौर पर शासन के निर्देशानुसार बीएसयूपी योजना आवासीय परिसर जरवाय में मकानों में आवश्यक संधारण कार्य शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश दिए. आयुक्त ने जरवाय बीएसयूपी आवासीय परिसर में गन्दे पानी की सुगम निकासी का प्रबंध जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.