आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने प्रधानमंत्री आवास योजना, बीएसयूपी परिसरों के कार्यों को देखा
अमलीडीह, कोटा, ढेबर सिटी परिसरों में रहवासियों को रोजगारमूलक प्रशिक्षण, खेल गतिविधियां सुविधा देना प्रस्तावित,स्थल उपलब्ध करवाकर बॉक्स क्रिकेट सुविधा देने शीघ्र कार्य करने निर्देश
रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा ने प्रधानमंत्री आवास योजना सोनडोंगरी, कबीर नगर, हीरापुर, बीएसयूपी परिसर जरवाय के कार्यों की प्रगति का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया एवं कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए. प्रधानमंत्री आवास योजना एवं बीएसयूपी आवासीय योजना के परिसरों में कोटा, ढेबर सिटी, अमलीडीह में रहवासियों को रोजगारयुक्त प्रशिक्षण देने एवं विविध खेल गतिविधियों की सुविधा शीघ्र उपलब्ध करवाने का कार्य प्रस्तावित है. रहवासियों को महानगरों की तर्ज पर स्थल उपलब्धता पर बॉक्स क्रिकेट की सुविधा विकसित कर शीघ्र दिया जाना प्रस्तावित है. आयुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना एवं बीएसयूपी योजना में सफाई, पेयजल, लाईट, सामुदायिक भवन सहित विविध विकास कार्य बेहतर संधारण सहित रहवसियों को उपलब्ध करवाना प्राथमिकता से सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए हैँ. केन्द्र प्रवर्तित योजना में गन्दे पानी की सुगम निकासी के प्रबंध सहित रहवासियों को विविध रचनात्मक गतिविधियां करने सुन्दर परिवेश कायम करने के निर्देश दिए हैँ.