March 2, 2025

 प्रतिनुसार इस वर्ष भी डॉ अंबेडकर परिनिर्वाण

🌹 सम्मान कार्यक्रम समिति नई दिल्ली छत्तीसगढ़ राज्य इकाई एवं प्रतिमा प्रबंध समिति के संयुक्त तत्वाधान में अंबेडकर चौक पावर हाउस भिलाई में 6 दिसंबर को प्रातः 10:30 बजे से ही विशाल श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया
जिसमें भिलाई अंचल के विभिन्न अंबेडकरवादी संस्थाओं एवं मोहल्लों से मौन रेलिया आकर अंबेडकर चौक में विशाल श्रद्धांजलि सभा में परिवर्तित हुई l सभा के मुख्य अतिथि माननीय श्री दिलीप वासनिकर आई.ए. एस. जांच आयुक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्रदेश अध्यक्ष अनिल खोबरागड़े
अति विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्था के राष्ट्रीय महासचिव सुनील रामटेके,विधायक रिकेश सेन के प्रतिनिधि के रूप में प्रेमलाल देवांगन, एवं विशिष्ट अतिथि गणों में श्री राजेश वनजारी महासचिव पटवारी संघ, बुद्ध भूमि कोसा नगर के अध्यक्ष नरेंद्र शिंदे, पार्षद एवं एमआईसी सदस्य चंद्रशेखर गवई छत्तीसगढ़ रविदास समाज बालाराम कोलते, भोजपुरी परिषद अध्यक्ष प्रभुनाथ बैठा, महिला अध्यक्ष सुजाता रामटेक, समाजसेवी सर्वश्री गुलशन डिंडे,नरेंद्र खोबरागड़े, आनंद रामटेक आदि उपस्थित हुए इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि श्री प्रेमलाल देवांगन जी ने विधायक के निर्देश पर प्रतिमा स्थल के सौंदर्य करण हेतु 10 लख रुपए देने की घोषणा की l
मुख्य अतिथि श्रीवासनिकर जी ने दिल्ली स्थित परी निर्माण भूमि की के महत्व को विस्तार पूर्वक बताया एवं बाबा साहेब के मार्ग पर चलने की समस्त सामाजिक जनों से अपील की संस्था के अध्यक्ष अनिल खोबरागड़े ने दिल्ली स्थित 26 अलीपुर रोड जहां पर विशाल स्मारक तैयार किया गया है जिसकी लागत 140 करोड रुपए थी उसे संस्था की जीत एवं परिनिर्वाण भूमि से जुड़े लोगों की आस्था की जीत बताया l अन्य अतिथियों ने भी बाबासाहेब की महत्ता पर विचार प्रकट किया प्रतिमा प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री रामटेक जी ने 26 अलीपुर रोड स्थित प्रमुख मांगे लंबित है उनमें परिनिर्वाण भूमि 26 अलीपुर रोड के निकट आठ बंगलो के अधिग्रहण, राजघाट जैसा सम्मान एवं कानूनी दर्जा देने, भूमि को विश्व धरोहर घोषित कर पर्यटन सूची में शामिल करने, नई संसद भवन का नाम बाबा साहब के नाम पर करने एवं सेपरेट इलेक्टरल कानून पूरे देश में लागू करने की मांग को दोहराया कार्यक्रम उपस्थित में विशिष्ट रूप से मोहन कुकरेजा जी, आलोक जैन, सुनील वाद्रे रायपुर, शैलेश बढ़गे,भागवत शेडे, अरविंद रामटेक,श्रीमती मीरा बोरकर,अनीता सूर्यवंशी,सरोज बोरकर,संगीता पटेल, सुमित्रा रात्रे , डॉ सिरसाट, नेकराम रामटेक भागीरथी दास, लाहुँरी प्रसाद, डॉ वाहाने, किशोर कनोजे, शुभम बोरकर, प्रकाश चौधरी,सिद्धार्थ बोरकर,राजेंद्र चौरे,वाशे, प्रकाश श्याम कुवर आदि सैकड़ो की संख्या में उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन अरुण वैद एवं आभार प्रदर्शन अरविंद रामटेके किया l