February 1, 2025

महापौर एजाज ढेबर ने निगम के श्वान आश्रय केन्द्र सोनडोंगरी के निर्माण एवं विकास कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के दिए निर्देश

महापौर एजाज ढेबर ने निगम के श्वान आश्रय केन्द्र सोनडोंगरी के निर्माण एवं विकास कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के दिए निर्देश, लगभग 70 से अधिक अस्वस्थ, सड़क दुर्घटना ग्रस्त श्वानों को त्वरित उपचार हेतु रखे जाने व्यवस्था, शहर से बाहर जाने वाले नागरिक अपने पालतु श्वानों को केन्द्र में छोड़ सकेंगे, उनकी समुचित देखभाल एनजीओ से कराने व्यवस्था केन्द्र प्रारम्भ होने पश्चात दी जाएगी

रायपुर – राजधानी शहर के प्रथम नागरिक नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर ने नगर निगम जोन नम्बर 8 के माध्यम से वार्ड नम्बर 2 के सोनडोंगरी में तेज गति से निर्माणाधीन श्वान आश्रय केन्द्र के प्रगतिरत निर्माण एवं विकास कार्यों का प्रत्यक्ष अवलोकन निगम जोन 8 जोन कमिश्नर श्री ए. के. हालदार एवं कार्यपालन अभियन्ता श्री अभिषेक गुप्ता की उपस्थिति में किया. महापौर श्री एजाज ढेबर ने कार्यों की स्थल समीक्षा की एवं कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करवाने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए. अधिकारियों ने बताया कि सोनडोंगरी में प्रगतिरत श्वान आश्रय केन्द्र में नगर के अस्वस्थ एवं सड़क दुर्घटनाओं में चोटिल श्वानों को शासकीय पशु चिकित्सकगणों के निर्देशन में त्वरित उपचार हेतु रखे जाने लगभग 77 कैनल का निर्माण कार्य तेजी से पूर्णता की ओर अग्रसर है. साथ ही पशु प्रेमी एनजीओ की सहभागिता से शहर के नागरिकों को शहर के बाहर कुछ दिनों के लिए जाने की अवधि के दौरान उनके पालतु श्वानों को समुचित देखभाल हेतु केन्द्र में रखे जाने की व्यवस्था केन्द्र का संचालन प्रारम्भ होने के पश्चात दी जाएगी. श्वान आश्रय केन्द्र में ऑपरेशन थिएटर, पशु चिकित्सकों के कक्ष की व्यवस्था सहित सुविधायुक्त बनाने सभी आवश्यक प्रबंध किये जायेंगे. महापौर ने सम्बंधित अधिकारियों को प्राथमिकता से शीघ्र कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए हैँ.

You may have missed