November 15, 2024

विधायक विक्रम मंडावी ने बीजपुर के ग्राम सड़ार में किया नवीन धान ख़रीदी केंद्र का शुभारंभ।

बीजापुर के इंद्रावती नदी पार पांच पंचायतों के दो दर्जन से अधिक गाँव के सैकड़ों किसानों को होगा लाभ।

किसानों के इस मांग की गंभीरता को समझते हुए बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी ने किसानों के समस्याओं को प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के समक्ष रखा जिसके बाद शासन ने सड़ार में नवीन धान ख़रीदी केंद्र खोलने की स्वीकृति दे दी।इसके साथ ही सडार के ग्रामीणों की माँग पर ग्राम सडार में 07 किलोमीटर सड़क और हॉस्पिटल में एक एंबुलेंस देने की घोषणा विधायक विक्रम मंडावी ने किया एवं ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। सडार में नवीन धान ख़रीदी केंद्र के खुलने से इंद्रावती नदी पार बीजापुर जिले के पांच पंचायतों के दो दर्जन से भी अधिक गांव के  किसानों को अब अनावश्यक रूप से  लंबी दूरी तय करने के साथ साथ अन्य समस्याओं से मुक्ति मिलेगी। सड़ार के किसान ललित कुमार कश्यप, सुखराम मंडावी, सुखचंद कश्यप, लक्ष्मण तामो और शुभ्रत  कश्यप ने इंद्रावती नदी पार ग्राम सड़ार में नवीन धान ख़रीदी केंद्र के खोले जाने पर प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल, प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, सांसद दीपक बैज और बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सड़ार जैसे दुरस्त अंचल में किसानों के हित को ध्यान में रख कर नवीन धान ख़रीदी केंद्र खोले जाने पर हम किसानों में हर्ष है सड़ार में धान ख़रीदी  केंद्र के प्रारंभ होने से हम सैकड़ों किसानों को होने वाले अतिरिक्त खर्च के अलावा शारीरिक और मानसिक परेशानियों से छुटकारा मिली है।

बीजापुर के विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी शुक्रवार को अपने एक दिवसीय प्रवास  पर इंद्रावती नदी पार सड़ार क्षेत्र के दौरे पर रहे।अपने दौरे के दौरान वे ग्राम सड़ार में नवीन धान ख़रीदी केंद्र का शुभारंभ किया।इससे पहले सड़ार क्षेत्र के किसान अपने धान का विक्रय करने लगभग 60 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर दंतेवाड़ा जिले के बारसूर से गीदम होते हुये बीजापुर जिले की ग्राम नेलसनार के धान ख़रीदी केंद्र में अपना धान विक्रय करने लाते थे।जिसके लिये सड़ार क्षेत्र के किसानों का अतिरिक्त समय और रुपये भी खर्च होते थे साथ ही किसान मानसिक  रूप से परेशान रहते थे।जिसे लेकर क्षेत्र के किसान लंबे समय से इन्द्रावती नदी पार ग्राम सड़ार में नवीन धान ख़रीदी केंद्र खोलने की मांग कर रहे थे।

नवीन धान खरीदी केंद्र के शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए बीजपुर के विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि “प्रदेश सरकार लगातार किसानों, आदिवासियों, गरीबों, पिछड़ो, युवाओं, महिलाओं के साथ साथ सभी वर्गों के विकास के लिये काम कर रही है सडार जैसे दुरस्त क्षेत्र में नवीन धान ख़रीदी केंद्र का खुलना भूपेश सरकार का किसान हित को दर्शाता  है आने वाले समय में सड़ार क्षेत्र का विकास ग्रामीणों की मंशा अनुसार किया जायेगा।”
इस दौरान ज़िला पंचायत सदस्य पार्वती कश्यप, जनपद अध्यक्ष दशरथ कुंजाम, जनपद उपाध्यक्ष सहदेव नेगी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लच्छु राम मौर्य, सांसद प्रतिनिधि सीताराम माँझी, मंडी सदस्य मनधर नाग, जनपद सदस्य सायबो लेकाम, जनपद सदस्य सुषमा कड़ती, गोपाल मिश्रा, रतन कश्यप, सरपंच सुखमन कश्यप और मुन्ना कश्यप के अलावा बड़ी संख्या के सडार क्षेत्र के किसान और ग्रामीण उपस्थित रहे।

You may have missed