सिख यूथ सेवा समिति के पदाधिकारी व सदस्यों द्वारा आज

कोहका स्थित गुरुद्वारा बुढ़ा साहेब में सुखमनी साहेब पाठ और गुरु का लंगर का आज दोपहर को आयोजन किया गया यहां यह बताना लाजमी होगा कि विगत दिवस एक सड़क हादसे में वार्ड 11 गांधीनगर कोहका निवासी सरदार त्रिलोक सिंह की पुत्री पूनम कौर की सड़क हादसे में मौत हो गई थी सिख यूथ सेवा समिति द्वारा अपने जिन पांच उद्देश्यों को लेकर अपने सामाजिक सरोकारों को बढ़-चढ़कर समाज के उत्थान के लिए लगातार सेवा का बेहतर कार्य कर रही है इसी कड़ी में आज समिति के सदस्य एवं स्त्री सत संगत की महिला साथियों द्वारा आज गुरु द्वारा परिसर में सुखमनी साहेब के पाठ की अरदास के बाद गुरु का अटूट नगर भी बाटा गया जिसमें बड़ी संख्या में सिख यूथ सेवा समिति के पदाधिकारी परिजन एवं गणमान्य लोग शामिल हुए ।