December 18, 2024

BJP ने जारी की व्हिप, लोकसभा में पेश होगा ‘एक देश, एक चुनाव’ बिल

नई दिल्ली। भाजपा ने अपने सांसदों को व्हिप जारी किया है. कल लोकसभा में रहने का व्हिप जारी किया गया है. कल लोकसभा में ‘एक देश,एक चुनाव’ बिल पेश होगा. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल बिल पेश करेंगे. कल दोपहर 12 बजे अर्जुन मेघवाल बिल पेश करेंगे। भारतीय जनता पार्टी ने अपने सांसदों के लिए व्हिप जारी किया गया। बताया जा रहा है कि लोकसभा में कल यानी मंगलवार को ‘एक देश, एक चुनाव’ बिल पेश किया जाएगा। इस बिल को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल पेश करेंगे। बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल कल लगभग 12 बजे लोकसभा में बिल पेश करेंगे। बताया जा रहा है कि इसके बाद बिल को जेपीसी में भेज दिया जाएगा। हालांकि पीएम मोदी कल जयपुर दौरे पर हैं। ऐसे में गजेन्द्र सिंह शेखावत वहां मौजूद रहने के लिए कहा गया है। ऐसे में उन्हें व्हिप से छूट रहेगी।

You may have missed