कसही (डाही) में नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव का होगा आयोजन
/ गाम कसही (डाही) में 22 से 30 दिसंबर तक नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रवचनकर्ता पंडित आकाश मिश्रा लखनपुर झलप , जिला महासमुंद कथा का रसपान कराएंगे। ग्राम कसही के बुधियार सिंह कश्यप और मीरा कश्यप द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है। कथा दोपहर एक से शाम 6 बजे तक उनके निज आवास शंकर पार्वती मंदिर परिसर कसही में आयोजित है। 22 दिसंबर को देव स्थापना , जल यात्रा , गौकरण कथा , 23 को परीक्षित जन्म , वाराह अवतार , 24 को सती चरित्र , ध्रुव चरित्र , भरत का चरित्र , 25 को गुरु महिमा , अजामिल कथा नरसिंह अवतार , प्रहलाद चरित्र , 26 को समुद्र मंथन , वामन कथा , गंगा उत्पत्ति , राम कृष्ण अवतार , 27 को श्री कृष्ण लीला , गोवर्धन धारण , श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह , 28 को श्री कृष्णा अनन्य विवाह , बलदेव ब्रज गमण , सुदामा चरित्र , 29 को भगवान का स्व धाम गमन , परीक्षित मोक्ष , चढ़ोत्री तुलसी वर्षा , शोभायात्रा , 30 दिसंबर को श्री गीता उपदेश , हवन , पूर्णाहुति , प्रसाद वितरण , भंडारा का आयोजन किया गया है। आयोजन की तैयारी में गिरीश कुमार कश्यप , डेविस कश्यप , राजा राम पाल , दुलेश ध्रुव , अविलाश कश्यप , प्रकाश ध्रुव आदि जुटे हुए हैं। उक्त समाचार की जानकारी बुधियार सिंह कश्यप सेवानिवृत्त बीईओ ने दी है।