January 5, 2025

चन्ना केशवलू के नेतृत्व में प्रभारी निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं एवं प्रभारी डाक्टर एम रवीन्द्रनाथ ( E D )से मिलकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई

भिलाई इस्पात मजदूर संघ यूनियन के महामन्त्री चन्ना केशवलू के नेतृत्व में प्रभारी निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं एवं प्रभारी डाक्टर एम रवीन्द्रनाथ ( E D )से मिलकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई जिसमे स्वास्थ्य सेवाए से सम्बंधित प्रमुख मुद्दों पर चार्चा हुई, हॉस्पिटल में विगत 20 दिन से शुगर लेवल नापने का स्टीक उपलब्ध नहीं है,कई डाक्टरों का नर्सिंग स्टाफ़ एवं मरीज़ों से लगातार दुर्व्यवहार किया जाना,HLL के द्वारा मैनपॉवर को उपलब्ध कराने में हो रही विलंब से निपटने के लिए यथाशीघ्र फार्मेसी, रेडियोलॉजी, नर्सिंग, ड्रेसिंग और अटेंडेंट की भर्ती शीघ्र किया जाए, ICU वेटिंग हॉल में सोफा एवं कुर्सियो की व्यवस्था के साथ साथ वातानुकूलित प्रदान कर मच्छर उन्मूलन का कार्यवाही भी किया जाये ताकि मरीज़ के अटेंडर डेंगू से ग्रसित ना हो। कार पार्किंग मे ठेकेदार द्वारा ठेका स्टैंड छोड़ने पर गाड़ियों की सुरक्षा ,इस पर अतिशीघ्र ध्यान दिया जाए । सेक्यूरिटी गार्ड के कार्यकलापों पर पुन: निरीक्षण किया जाए एवं उनकी जिम्मेवारी तय किया जाए। EO में प्रोमोट हुए नर्सिंग सिस्टर को वार्ड इंचार्ज बनाया जाये । रेफरल बोर्ड में रेफर किए जाने वाले पेशेंट उनके अटेंडर का विलिंगनेस कनसिडर किया जाए। विभिन्न विभागों में विभाग प्रमुख के पद पर नियुक्त (विभाग प्रमुख) के कार्यो से उन्हें मुक्त किया जाए। पूर्व कर्मचारियों के लिए अग्रज संवाद के द्वारा बुक करने में तकनीकी कठिनाई जो हो रही है उसे दूर किया जाए। संयंत्र भवन के हॉस्पिटल में एक्स रे मशीन को पुन चालू किया जाए। बीएसपी कर्मियो के आश्रित रोगियों का दवाइयाँ रिपीट मेन मेडिकल में नहीं हो रहा है इस समस्या का निराकरण हेतु सर्कुलर जारी कर शीघ्र समाधान किया जाए। 1994 के पूर्व रिटायर हुए बीएसपी कर्मियों को भूतपूर्व कर्मी का ओपीडी बुक इश्यू किया जाए।। एम.आर.आई. रूम में प्रवेश के दौरान पेशेंट को इयरप्लग उपलब्ध कराया जाये । एम.आर.आई. दौरान डॉक्टर की उपस्थिति अनिवार्य किया जाए। वार्ड में भर्ती के दिन A एवं B शिफ्ट में दो अटेंडरों का ड्यूटी लगायी जाए। सेक्टर 1 अस्पताल में ड्रेसर नहीं है तत्काल नियुक्त किया। प्रतिनिधिमंडल में भिलाई इस्पात मजदूर संघ के महामंत्री चन्ना केश्वलू, उपाध्यक्ष सन्नी ईपपन ,संयुक्त महामंत्री वशिष्ठ वर्मा, जोगेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष जगजीत सिंह, भागीरती चंद्राकर उपास्तिथ थे |