December 18, 2024

निगम से उपचारित 13 एमएलडी पानी लेने कई उद्योग समूहों के एमओयू की तैयारी

 

आलोक फेरो ने
निमोरा एसटीपी से 4 एमएलडी पानी लेने पाईप लाईन बिछाया,मां कुदरगढ़ी पावर एण्ड इस्पात प्रा.लि. टैंकर से जल ले रहा,

एपीआई इस्पात एंड पावरटेक लिमिटेड से 5 एमएलडी के लिए शीघ्र एमओयू

0एनएचएआई रोड, लैण्ड स्केपिंग में 1 लाख लीटर का उपयोग कर रहा 0
0
निगम को लगभग 84 लाख रू. वार्षिक आय, और 40 लाख लीटर जल का रोजाना संरक्षण

 

 

रायपुर। दूषित जल के उपचार बाद पुर्नउपयोग के लिए अंचल के
औद्योगिक समूह नगर निगम से पानी लेने रूचि ले रहे हैं। रायपुर एनर्जी लिमिटेड तिल्दा (अडानी पावर), एनएसपीसीएल भिलाई के प्रतिनिधियों से भी केन्द्रीय विद्युत मंत्रालय के अधिकारियों ने सकारात्मक चर्चा की है। नगर निगम निमोरा में 90 एमएलडी , चंदनीडीह में 75 एमएलडी, कारा में 35 एमएलडी, भाठागांव में 6 एमएलडी उक्त 4 एसटीपी की कुल क्षमता 206 एमएलडी के विरूद्ध प्रतिदिन औसतन 179 एमएलडी सीवेज का उपचार के लिए उद्योगों से चर्चारत है ।
निगम के अधिकारियों के अनुसार जून में हुए एमओयू के बाद आलोक फेरो एलायज लिमिटेड अगले एक सप्ताह के भीतर उपचारित जल लेने का कार्य प्रारम्भ कर देगा। इसके पूर्व बृजेश स्टील लिमिटेड से 7 एमएलडी उपचारित जल लेने 2 जनवरी में एमओयू किया था। उद्योग द्वारा पाईप लाईन सर्वे कर डीपीआर तैयार किया जा रहा है। मेसर्स मां कुदरगढ़ी पावर एण्ड इस्पात प्रा. लि. ने 3 नवम्बर 23 को एमओयू
टैंकर के माध्यम से उद्योग द्वारा उपचारित जल लेना प्रारंभ कर दिया गया है।
उद्योग समूह पाईप लाईन सर्वे कर डीपीआर तैयार कर रहा है। भाठागांव 6 एमएलडी एसटीपी से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण रोड, लैण्ड स्केपिंग में 1 लाख लीटर उपचारित जल का उपयोग किया जा रहा है। निगम ने एनएसपीसीएल भिलाई को 18 एमएलडी उपचारित जल हेतु प्री फिजीबिलिटी रिपोर्ट प्रेषित की गई थी। ड्राफ्ट एमओयू मार्च 2024 को एनएसपीसीएल को प्रेषित किया गया है। प्रकरण को औद्योगिक समूह के बोर्ड आफ डायरेक्टर की बैठक में रखकर अनुमोदन प्राप्त होने पर एमओयू की कार्यवाही द्वारा की जायेगी। रायपुर एनर्जी लिमिटेड (अडानी पावर) ने 68 एमएलडी उपचारित जल अपने तिल्दा प्लांट के लिए प्रदाय किये जाने सीवरेज प्लांट का निरीक्षण कर सेम्पल लिया है। इस सम्बन्ध में अडानी पावर ने विस्तृत रिपोर्ट केन्द्रीय उद्योग मंत्रालय को प्रेषित की है।मंत्रालय का निर्देश प्राप्त होने पर एमओयू की कार्यवाही की जानी प्रस्तावित है।
यहां यह उल्लेखनीय है कि आलोक फेरो एलायज लिमिटेड,निमोरा एसटीपी से 4 एमएलडी औद्योगिक जल उपचारित करने प्रतिदिन 6000 रू. प्रति एमएलडी जल देने पर नगर पालिक निगम रायपुर को प्रति वर्ष लगभग 84 लाख रू. वार्षिक आय एवं 40 लाख लीटर जल संरक्षण का मार्ग अब पूरी तरह से प्रशस्त हो गया है। यह रकम अगले सप्ताह से मिलेगी।

वहीं निमोरा एसटीपी से एपीआई इस्पात एंड पावरटेक प्राइवेट लिमिटेड के साथ 4 एमएलडी उपचारित जल लेने शीघ्र एमओयू होगा।कारा और निमोरा एसटीपी से लेकर हीरा ग्रुप की इकाई के प्लांट के क्षेत्र तक जल ले जाने पाईप लाईन फिल्टर सिस्टम डालने में लगने वाला सम्पूर्ण व्यय हीरा ग्रुप के आलोक फेरो एलायज लिमिटेड वहन करेगा ।इससे नगर निगम रायपुर को प्रति वर्ष लगभग 84 लाख रू. की वार्षिक आय होगी।

You may have missed