डाही में निकली सतनामी समाज की शोभायात्रा डाही / गुरु घासीदास बाबा की 268 वीं जयंती की पूर्व संध्या पर बुधवार को शाम 4 बजे ग्राम डाही में सतनामी समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
इस शोभायात्रा में बाहर गांवों की टोलियां व आसपास के गांवों के लोग काफी संख्या में हाईस्कूल चौक के पास इकठ्ठे हुए। शोभायात्रा में युवाओं ने शौर्य प्रदर्शन किया , वही पंथी नृत्य ने सबका मन मोह लिया। यात्रा के दौरान समाजजन हाथों में शवेत ध्वजा लिए आगे – आगे चल रहे थें। पीछे – पीछे समाज के युवा , लड़की , लड़के , बुजुर्ग जय सतनाम का नारा लगाते हुए पंथी नृत्य के साथ बाजे – गाजे की धुन में थिरकते रहे थे। कलाकारों ने पंथी नृत्य में गुरू घासीदास बाबा के चरित्र का गुणगान किया। शोभायात्रा ग्राम के मुख्य चौक हाईस्कूल चौक , बाजार चौक , महावीर चौक होते हुए घासीदास चौक में इकट्ठा हुआ। वहां ध्वज वाहकों व समाजजनों ने गुरु की आरती कर डाहीवासियों के कल्याण की कामना की। विभिन्न चौक – चौराहों में पहुंचने पर शोभायात्रा का विभिन्न समाजों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष खिलावन खरे , उपाध्यक्ष राकेश मनहरे , कोषाध्यक्ष अंजत कोसरिया , सचिव टिकेश्वर सोनवानी , सहसचिव राजू डाहरे , संरक्षक गुलाब सोनवानी , कुंजलाल चंदे , सुनेत सोनवानी , विष्णु सोनवानी , लोमप्रकाश सोनवानी , भागवत खरे , चम्मन सोनवानी , चोवाराम सोनवानी , लक्षण डाहरे , राजेंद्र चंदे , लालचंद मारकण्डे , टेकू पुरैना , तुकाराम सोनवानी , महेंद्र डाहरे , गजानंद कारले , लोकेश्वर कारले , धरमराज कारले , चेतन खरे , किस्मत चेलक , युगल कारले , ईश्वर खरे , ललेश खरे , सेवक राम खरे , नेतराम खरे , नैनदास खरे , भोजूराम सोनवानी , रामदास मनहरे , बेदरम खरे , पिंटू चंदे , देवनारायण डाहरे , रोहित खरे , जोहित खरे , गौतम खरे , मूलचंद् सोनवानी , हरीश चंदे शिक्षक , डेनेश चंदे शिक्षक , प्रदीप खरे , सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।