सभी खेल प्रेमियों एवं नागरिकों,एवं सुकमा जिले वासियों SPL क्रिकेट का आनंद लिया दुर्गेश राय
अनवर हुसैन सुकमा
सुकमा हाई स्कूल मैदान में आयोजित SPL क्रिकेट टूर्नामेंट के फ़ाइनल मुकाबले में दुर्गेश राय ने सभी को तहेदिल से धन्यवाद अर्पित किया ट्राइबल योद्धा टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्डन वैली को हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया। यह जीत सभी के अपार समर्थन प्यार और खिलाड़ियों के अथक प्रयास का परिणाम है।उपस्थिति ने न केवल खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया बल्कि खेल भावना को भी नया आयाम दिए। दुर्गेश राय ने कहा कि ट्राइबल योद्धा टीम और मेरे परिवार की और से, हम आप सभी का आभार प्रकट करते हैं और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में आपकी भागीदारी की आशा करते हैं।आपका समर्थन और प्यार ही हमारी सफलता की प्रेरणा है
दुर्गेश राय ऑनर ट्राइबल योद्धा