युवा कांग्रेस ने केशकाल विश्रामपुरी मार्ग में उड़ रही धूल को लेकर एस डी एम के नाम से ज्ञापन सौप कर दी चेतावनी
कोंडागांव जिले के केशकाल में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पिताम्बर नाग के नेतृत्व में केशकाल विश्रामपुरी मार्ग में घुल से हो रहे परेशानियो को लेकर अनुविभागीय अधिकारी केशकाल के नाम से तहसीलदार केशकाल को ज्ञापन दिया गया है।जिला अध्यक्ष पिताम्बर नाग ने बताया कि- केशकाल घाट मरम्मत कार्य के चलते परिवर्तन मार्ग केशकाल कोहकामेटा से विश्रामपुरी मार्ग में यातायात के भारी दबाब के चलते क्षेत्र के रहवासियों को उड़ रही धूलो के गुब्बारों से भारी तकलीफ उठानी पड़ रही है। साथ ही धूल उड़ने से घर के बुजुर्गों और बच्चों के सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है जनहित को ध्यान में रखते हुए।अनुविभागीय अधिकारी केशकाल एवं लोक निर्माण विभाग से आग्रह है कि केशकाल नाका चौक से कोहकमेटा तक प्रतिदिन सुबह शाम पानी का छिड़काव कर धूल से आमजनता को राहत दिलाने का कष्ट करें अन्यथा अनुभागीय अधिकारी केशकाल एवं लोक निर्माण केशकाल का युवा कांग्रेस के द्वारा घेराव किया जायेगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी जिसमें मुख्य रूप से युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पिताम्बर नाग , इमरान अडवाणी, राकेश कुंजाम, मेहरोज खत्री, दयानंद कुंजाम, रिंकू कुमार, अतुल कावड़े, प्रियांशु नेताम, कोमल नेताम, सुरेश कोर्राम, दयाशंकर मरकाम, और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।