December 21, 2024

डॉ खूबचंद बघेल स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई -3 द्वारा पोषक- विद्यालय संपर्क अभियान के तहत उच्च शिक्षा के प्रति किया गया जागरूक

 

छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा विभाग में संचालित शासकीय महाविद्यालय में स्वीकृत सीट के विरुद्ध शत प्रतिशत नामांकन आगामी वर्षों में दर्ज कराने के लिए पोषक -विद्यालय संपर्क अभियान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसके लिए डॉ खूबचन्द बघेल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई -3 की टीम ने पोषक- विद्यालय संपर्क अभियान के तहत दिनांक- 19/12/2024 को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भिलाई -3 में प्राचार्य श्रीमती निशा जैन एवं सभी अध्यपको की उपस्थिति में उच्च शिक्षा के प्रति जागरूकता पर जानकारी दी। इस कार्यक्रम की प्रारम्भ कार्यक्रम के संयोजक डॉ शीला विजय द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि- ‘पोषक- विद्यालय संपर्क अभियान का मुख्य उद्देश्य महाविद्यालय में स्वीकृत सीट पर शत- प्रतिशत प्रवेश करने के लिए पोषक विद्यालय का चिन्हांकन करते हुए उच्चतर माध्यमिक (11 एवं 12वीं कक्षाओं ) के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के प्रति जागरूक करना है साथ ही हायर सेकंडरी की परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद विद्यार्थी अपने पढ़ाई के साथ-साथ महाविद्यालय में होने वाली विभिन्न गतिविधियों जैसे – राष्ट्रीय सेवा योजना , यूथ रेडक्रॉस , सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद गतिविधियों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है।आगे जानकारी देते हुए कहा कि महाविद्यालय में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग के साथ -साथ ग्रंथालय में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए भी पुस्तकें, पत्र- पत्रिकाएं उपलब्ध हैं। महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग की प्राध्यापक एवं राष्ट्रीय सेवा योजना बालिका इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ अल्पना देशपांडे ने जानकारी दी कि महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं व्यक्तितव विकास से सम्बंधित जानकारी से विद्यार्थियों को अवगत कराया। साथ ही अर्थशास्त्र विभाग के विभागध्यक्ष श्री दिनेश देवांगन , खेल अधिकारी डॉ रमेश त्रिपाठी, ग्रंथपाल श्री शैलेन्द्र कुशवाहा ने अपने अपने विभाग एवं उपलब्धियो से अवगत करवाया। इस अभियान के दौरान अंग्रेजी विभाग के प्राध्यापक डॉ डॉली सोनी एवं गणित विभाग के प्राध्यापक कु. पूजा देवांगन ने शिक्षा के अधिकार विषय पर पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता करवाया जिसमें प्रथम स्थान कु. मयूर (कक्षा -11वी) द्वितीय स्थान खुशबू पटेल( कक्षा 12वी) तृतीय स्थान दुलेश्वरी ( कक्षा 11वी ) एवं स्लोगन मे प्रथम स्थान श्रुति यादव ने प्राप्त किया इन विभिन्न गतिविधियों में विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। एनसीसी के सीनियर अंडर आफिसर पी सौजन्या एव बृजेश ने एनसीसी की गतिविधियों की जानकारी दी ।इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के स्नातकोत्तर, के भूतपूर्व स्टूडेंट्स, प्रथम सेमेस्टर के एम्बेसडर ने नई शिक्षा नीति सम्बंधित जानकारी विद्याथियों को प्रदान की।इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के प्राध्यापकों , विद्यालय के अध्यपको,अंग्रेजी विभाग के स्टूडेंट्स घनश्याम ठाकुर ,एन एम गौरव, आँचल मढारिया, चंचल यादव ,प्रियल, रमनदीप, एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के दलनायक श्रुति चटर्जी साथ ही सीनियर स्वयंसेवक श्रद्धा सोनी, चेतना वर्मा, प्रीति ठाकुर, दीक्षा गायकवाड़, किरण, रोशनी भंडारकर, प्रीति विश्वकर्मा, का विशेष सहयोग रहा।