डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी इंटर एलुमनी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता
दूसरे सेमीफाइनल में एनआईटी रायपुर ने आंध्रा यूनिवर्सिटी कोे 05 विकेट से हराकर किया फाइनल में प्रवेश
दिनांक 23.12.2024 को एनआईटी रायपुर एवं सीआईसीए के टीमों के मध्य होगा फाइनल में भिडंत
दिनांक 18.12.2024 को खेले गये डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी के दूसरे सेमी फाइनल का विवरण इस प्रकार हैः-
दूसरे सेमी फाइनल मैच एनआईटी रायपुर एवं आंध्रा यूनिवर्सिटी की टीमों के मध्य खेला गया। सेफी चेयरमेन एवं आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र कुमार बंछोर द्वारा टॉस कराया गया जिसमें आंध्रा यूनिवर्सिटी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आंध्रा यूनिवर्सिटी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 15 ओवरों में 6 विकेट पर 93 रनों का स्कोर खड़ा किया। आंध्रा यूनिवर्सिटी की ओर से कलाशंकर 27 रनों की पारी खेली। इसके जवाब में एनआईटी रायपुर ने कड़ा संघर्ष करते हुए मैच के अंतिम बॉल में इस रोमांचक मैच में विजय हासिल किया। इस तरह एनआईटी रायपुर ने 05 विकेट से मैच जीता। एनआईटी रायपुर की ओर से सलामी बल्लेबाज सौरभ ने शानदान 31 रन एवं वेदप्रकाश तिवारी ने 29 रनों की पारी खेली और अपनी गेंदबाजी में 3 ओवर में 18 रन देकर 01 विकेट लिया इसके लिए वेदप्रकाश तिवारी को मैन आफ द मैच चुना गया। मैन आफ द मैच की ट्राफी सेफी चेयरमेन एवं आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र कुमार बंछोर, ओए महासचिव परविन्दर सिंह एवं ओए उपाध्यक्ष तुषार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से वेदप्रकाश तिवारी को प्रदान किया गया।
इस मैच के एम्पायर, ई लक्ष्मी तथा स्कोरर विनोद देवघरे एवं संदीप वर्मा थे तथा कमेंट्रेटर अभय मोहरिल एवं प्रीतपाल सिंह पिच क्यूरेटर आजाद अहमद थे।
इन मैचों के दौरान ओए महासचिव परविन्दर सिंह, उपाध्यक्ष तुषार सिंह, जोनल प्रतिनिधि, डीपीएस बरार सहित ओए सदस्यगण उपस्थित रहे।