December 19, 2024

0आयुक्त ने कालीबाड़ी चौक में पे एंड यूज शौचालय की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर निरन्तर अच्छी सफाई व्यवस्था रखने के दिए निर्देश, वार्ड क्षेत्र की सफाई देखी, गन्दगी मिलने पर ठेकेदार पर 10 हजार रूपये जुर्माना करने के निर्देश दिए

दिए0 रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा ने नगर निगम जोन 4 के तहत मौलाना अब्दुल ररुफ वार्ड नम्बर 46 के क्षेत्र में कालीबाड़ी चौक के किनारे पे एंड यूज शौचालय की सफाई व्यवस्था का प्रत्यक्ष अवलोकन निगम उपायुक्त स्वास्थ्य श्री रमाकांत साहू, स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही, जोन 4 जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री वीरेन्द्र चंद्राकर की उपस्थिति में किया. पे एन्ड यूज शौचालय की सफाई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त कर निरन्तर अच्छी सफाई व्यवस्था शौचालय में बनाये रखने के निर्देश दिए. आयुक्त ने वार्ड के विभिन्न मार्गो, नालियों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया. इस दौरान गन्दगी मिलने पर वार्ड नम्बर 46 के अनुबंधित सफाई ठेकेदार राजू कश्यप को नोटिस जारी कर वार्ड में गन्दगी मिलने पर 10000 रूपये का जुर्माना भविष्य के लिए नियमानुसार चेतावनी देकर किये जाने के निर्देश दिए. आयुक्त ने वार्ड की सफाई व्यवस्था सतत मॉनिटरिंग कर सुधारने कहा.

You may have missed