December 19, 2024

भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग में 15 दिवसीय वैल्यू एडेड कोर्स “CTET/CGTET/NET” समापन समारोह का आयोजन

 

 

भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा 15 दिवसीय वैल्यू एडेड कोर्स के अन्तर्गत “CTET/CGTET/NET” कक्षाओं के समापन समारोह का आयोजन किया गया किया गया। समापन समारोह में सर्वप्रथम् अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अरविंद मिश्रा,ज़िला शिक्षा अधिकारी दुर्ग ,विशेष अतिथि श्री विनय शर्मा , सहायक परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा दुर्ग, रहे ।महाविद्यालय की प्राचार्य तथा कार्यक्रम कि संरक्षक डॉ.संध्या मदन मोहन द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम की सराहना करते हुए मुख्य अतिथि श्री अरविंद मिश्रा ने कहा कि हम सब भारतीय हैं हमारी पहचान ,हमारी परंपरा एवं संस्कारों से हैं समाज को शिक्षित बनाने में आपका योगदान प्रशंसनीय है । शिक्षा प्राप्त करने वाला हर व्यक्ति शिक्षित होकर समाज को शक्तिशाली बनाता हैं।और सही मायनों में अज्ञानता के अंधकार को मिटाता हैं।समग्र शिक्षा के परियोजना अधिकारी श्री विवेक शर्मा ने अपने उद्बबोधन में कहा कि शिक्षा हमे अंगूठे के निशान से हस्ताक्षर तक ले गई है शिक्षा हमारे भविष्य का निर्माण करती है इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.संध्या मदन मोहन ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा से ज़्यादा मूल्यवान और कोई वस्तु नहीं है । इसे केवल मेहनत और लगन से ही प्राप्त किया जा सकता है। वैल्यू एडेड कोर्स से आपको आने वाली सभी परीक्षाओं में सहायता होगी। शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करना आवश्यक है । इन कक्षाओं से मिले ज्ञान से आपको शक्ति मिली है ।इसका उपयोग आप एक शिक्षक बनने हेतु करे ।साथ ही शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष एवं कार्यक्रम की संयोजक डॉ. मोहना सुशांत पंडित ने 15 दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा दी तथा विभिन्न संस्थाओं से आये वक्ताओं का परिचय दिया। साथ ही कहा की शिक्षा का उद्देश्य व्यक्ति के चरित्र का निर्माण करना होता है। हम अच्छे शिक्षकों का निर्माण करते है । इसी दिशा में एक कदम CTET/CGTET/NET की वैल्यू एडेड कक्षायें शुरू की गई है । कार्यक्रम में महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं सहायक प्राध्यापिकाएँ उपस्थित रही ।कार्यक्रम का संचालन शिक्षा विभाग की सहायक प्राध्यापिका एवं कार्यक्रम की कॉर्डिनेटर आशा आर्य एवं सत्यम मिश्रा द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. मोहना सुशांत पंडित द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में बी.एड. की अन्य सहायक प्राध्यापिकाएँ डॉ. भावना चौहान ,नाज़नीन बेग ,काकोली सिंघा,एवं शकीबा का विशेष योगदान रहा ।बी.एड.प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की छात्राएं उपस्थित रहीं।कार्यक्रम में वक्ता के रूप में दर्शन एकेडमी दुर्ग के चुरामन साहू,दिव्या तिवारी,रोशन नोनहारे, डॉ.निशा शुक्ला ,डॉ. रीना शुक्ला ,मयंक ठाकुर,डॉ. सरिता मिश्रा,एवं ज्योति शर्मा उपस्थित रहे।

You may have missed