भिलाई महिला महाविद्यालय, भिलाई में 19 दिसंबर 2024 को वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता एवम पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम बहुत ही उत्साहपूर्वक मनाया गया।
प्राचार्या डॉ. सन्ध्या मदन मोहन के मार्गदर्शन एवं संरक्षकत्व में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. प्रमोद शंकर शर्मा, संकायाध्यक्ष वाणिज्य कल्याण महाविद्यालय भिलाई एवं उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ, विशिष्ट अतिथि डॉ. दिनेश कुमार नामदेव, खेल निदेशक (हेमचन्द यादव विश्वविद्यालय दुर्ग), गेस्ट ऑफ ऑनर श्री विजय कुमार गुप्ता, मैनेजिंग ट्रस्टी (भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट, भिलाई) और श्री अरविंद जैन, चेयरमैन कॉलेज (गवर्निंग बॉडी, महाविद्यालय शासी निकाय) उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन क्रीड़ा प्रभारी डॉ. निधि मोनिका शर्मा द्वारा किया गया।
सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत प्राचार्या, क्रीड़ा अधिकारी, क्रीड़ा प्रभारी तथा उप प्राचार्या द्वारा पॉट सैंपलिंग, श्रीफल एवं बैज लगाकर किया गया। प्राचार्या महोदया डॉ. संध्या मदन मोहन ने अपने उद्बोधन भाषण में छात्राओं को खेल और जीवन में खेलों के महत्व के विषय में प्रकाश डाला। उन्होंने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. प्रमोद शंकर शर्मा के व्यक्तित्व की प्रशंसा की और छात्राओं को उनकी उपलब्धियों से अवगत करते हुए बताया कि श्री शर्मा केवल अध्यापन के क्षेत्र में कक्षा शिक्षण तक ही नहीं अपितु खेल के मैदान में भी श्रेष्ठ व प्रेरणादायक व्यक्तित्व हैं और भिलाई ही नहीं वरन् राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर ख्याती प्राप्त है। वे छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष हैं और हाल ही में उन्हें बी.सी.सी.आई. द्वारा इंडिया- न्यूजीलैंड फर्स्ट टैस्ट मैच में ऑब्ज़र्वर नियुक्त किया गया था जो हम सबके लिए गर्व का विषय है। प्राचार्या ने कार्यक्रम के विशेष अतिथि डॉ. दिनेश कुमार नामदेव की भूरी-भूरी प्रशंसा की एवं विश्वविद्यालय से महाविद्यालय को खेल के क्षेत्र में निरंतर मिल रही सहभागिता एवं सहयोग के लिए सराहना की।
डॉ. प्रमोद शंकर शर्मा ने प्राचार्या एवं वरिष्ठ स्टाफ से अपने परिचय एवं पिछले 40 वर्षों से उनके साथ जुड़े रहने का उल्लेख करते हुए महाविद्यालय के निरंतर विकास और उपलब्धियों की प्रशंसा की। छात्राओं को खेल का महत्व समझाते हुए उन्होंने कहा कि खेल के मैदान, युवाओं में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा विकसित करने के प्रभावशाली स्त्रोत हैं, जो जीवन में आने वाले समस्त संघर्षों का सामना करने के लिए प्रेरणा और ऊर्जा प्रदान करते हैं। बहुत ही अनौपचारिक और भावनात्मक ढंग से अपनी बात रखते हुए उन्होंने अपने भूतपूर्व विद्यार्थी जो इस समय महाविद्यालय में शिक्षण कार्य कर रहे हैं उनके साथ अपने शिक्षक – छात्र संबंधों का स्मरण करते हुए छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
डॉ. दिनेश नामदेव ने प्राचार्या, क्रीड़ा प्रभारी, क्रीड़ा अधिकारी, प्राध्यापकगण को वार्षिक क्रीड़ा दिवस की बधाई एवं छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम की इसी कड़ी में गेस्ट ऑफ ऑनर श्री अरविंद जैन ने महाविद्यालय में आयोजित वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के आयोजन के लिए महाविद्यालयीन परिवार को शुभकामना और भविष्य में इस प्रकार की शैक्षणिकेत्तर गतिविधियों के आयोजन हेतु प्रोत्साहित किया।
श्री विजय कुमार गुप्ता ने प्राचार्या महोदया और क्रीड़ा समिति को सफल आयोजन हेतु बधाई दी। उन्होंने प्राध्यापकों और छात्राओं की इस आयोजन में उल्लेखनीय उपस्थिति हेतु सराहना की। उन्होंने प्राचार्या एवं स्टाफ द्वारा महाविद्यालय के विकास और उपलब्धियों के लिए शनै: शनै: किए जा रहे प्रयासों का भी उल्लेख किया।
इस अवसर पर क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती प्रतिक्षा ताठे ने छात्राओं के साथ साथ अतिथियों, शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टाफ के लिए विभिन्न खेलों का आयोजन किया। जिसमें 50 वर्ष से ऊपर की प्राध्यापिकाओं के लिए बकेट बॉल खेल,50 वर्ष से कम एवम नॉन टीचिंग महीला स्टाफ हेतु बॉल बैलेंसिंग रेस, नॉन टीचिंग स्टाफ पुरुष एवम अतिथियों के लिए पिरामिड ब्रेक गेम का आयोजन किया गया। छात्राओं ने विभिन्न आठ खेल बैडमिंटन, चैस, 100 मीटर दौड़, एक पैर दौड़, तीन पैर की दौड़ , स्लो साइक्लिंग, रस्सी कूद, रिले रेस में भाग लिया। प्रतियोगिता संपन्न होने के पश्चात पुरस्कार वितरण समारोह का अयोजन किया गया। जिसमे सर्वप्रथम स्टेट,यूनिवर्सिटी एवम अंतर महाविद्यालयीन प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली छात्राओं को कीट एवम ट्रैकसूट दिया गया। तत्पश्चात वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में विभिन्न खेल विधाओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले शैक्षणीक स्टाफ, अशैक्षणिक स्टाफ एवम बच्चों को ट्रॉफी एवम सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।
क्रीड़ा प्रभारी डॉ. एम. माधुरी देवी ने सभी अतिथियों, प्राचार्या, शैक्षणिक व अशैक्षणिक स्टाफ एवं छात्राओं को वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में शामिल होने एवं उसे सफल बनाने हेतु धन्यवाद ज्ञापन किया l