December 21, 2024

प्रिज्म कॉलेज महकाखुर्द, उतई में दो दिवस अंतर महाविद्यालय वार्षिक खेल स्पर्धा लक्ष्य 2024

का आयोजन किया गया इस वार्षिक खेलकुद में खो-खो, कबड्डी और वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ 19 दिसंबर 2024 के मुख्य अतिथि श्री दिनेश नामदेव निदेशक खेलकुद
विभाग हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ ध्वजारोहण और राष्ट्रगान से किया गया
शुभारंभ के अवसर पर श्रीमान, रूपेश कुमार गुप्ता अध्यक्ष प्रिज्म कॉलेज विजय मसाल उज्जवलित कर खिलाड़ियों को उत्साहवर्द्धित किया गया। निदेशक श्रीमती ख्याति साहू, ने आने वाले सत्र में बास्केट बॉल ग्राउंड के साथ बास्केट बॉल खेल का आयोजन किया जाएगा , प्रतिस्पर्धा में दुर्ग जिले के 12 कॉलेजों से कुल 20 से ज्यादा टीमो ने भाग लिया। समापन के मुख्य अतिथि श्रीमती कल्पना स्वामी मैम संचालक शासकीय खेल दुर्ग की उपस्थिति रही। वॉलीबॉल बालक विजेता बीआईटी कॉलेज दुर्ग, उपविजेता प्रिज्म कॉलेज, खोखो बालिका विजेता मैत्री कॉलेज, उपविजेता प्रिज्म कॉलेज, कबड्डी बालक विजेता प्रिज्म कॉलेज, उपविजेता मैत्री कॉलेज, कबड्डी बालिका विजेता प्रिज्म कॉलेज, उपविजेता मैत्री कॉलेज।प्रथम टीम के विजेता को 3000 -3000 और द्वितीय टीम के विजेता को 2000-2000 नकद राशि, ट्रॉफी और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। लक्ष्य 2024 समन्वयक श्रीमती सीमा कश्यप (फार्मेसी प्रिंसिपल) खेलकुद कार्यक्रम का संचालन एवं उसका कार्यवाहन द्वारा किया गया। संपूर्ण खेलकुद प्रतियोगिता में बीआईटी कॉलेज, सीएसआईटी कॉलेज, अशोका कॉलेज, मैत्री कॉलेज शैलदेवी कॉलेज, प्रिज्म कॉलेज के छात्रों ने बढ़चढ़कर अपना खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। समस्त प्रिज्म कॉलेज के सभी शिक्षक और कर्मचारी ने सराहनिया भूमिका निभायी।