November 15, 2024

युवा विधायक देवेन्द्र यादव के कट्टर समर्थक एनएसयूआई नेताओं ने एसपी डॉ. पल्लव का किया सम्मान

युवा विधायक देवेन्द्र यादव के कट्टर समर्थक एनएसयूआई नेताओं ने एसपी डॉ. पल्लव का किया सम्मान

0 एसपी और पुलिस प्रशासन जिंदाबाद, के लगे नारे, बजाया ढोल, किया गुलदस्ता भेंट
0 नशे व जुआ सट्टा के अवैध कारोबार छेड़े जाने वाले अभियान पर दुर्ग पुलिस का जताया आभार, एनएसयूआई ऐसे कामों का है विरोधी, जुड़े लोगों से एनएसयूआई का कोई सरोकार नही
0 साईबर क्राईम व फ्रांड पर दुर्ग पुलिस एनएसयूआई के साथ मिलकर स्कूल कॉलेजों में केम्प लगाकार करे जागरूक

भिलाई। प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल की मंशानुरूप पूरे प्रदेश में चल रहे गैर कानूनी कामों पर अंकुश लगाने सभी पुलिस अधीक्षकों को सीएम भूपेश बघेल ने सख्त निर्देश दिए है कि प्रदेश के किसी भी जिले में अवैध शराब, जुआ सट्टा, एवं किसी तरह की गैरकानूनी कामों पर समस्त पुलिस अधीक्षक अपने अपने क्षेत्रों में ऐसे अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें। दुर्ग जिले में भी लगातार ऑनलाईन सट्टा महादेव एप्प पर दुर्ग पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। आज इसी कड़ी में भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक देवेन्द्र यादव के कट्टर समर्थक व एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव व एनएसयूआई जिलाअध्यक्ष के नेतृत्व में ढोल नगाड़े व रैली की शक्ल में पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव के कार्यालय में पहुंचक एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने उन्हें ऑनलाईन जुआ सट्टा की कार्यवाही पर प्रशंसन्नता व्यक्त करते हुए उनके प्रति एनएसयूआई नेताओं ने एसपी का गुलदस्ता भेंट कर उनका सम्मान किया। और दुर्ग पुलिस के प्रति हो रही कार्यवाही के प्रति आभार भी व्यक्त किया।

एसपी पल्लव की इस कार्यवाही से जहां एक ओर अपराधियों में भय का खौफ का महौल देखा जा रहा है। वही दूसरी ओर एनएसयूआई नेताओं ने यह भी कहा कि इससे कानून व्यवस्था चुस्त दुरूस्त होगी। और अपराधियों में पुलिस का भय व्याप्त होगा। छात्र नेताओं ने एसपी श्री पल्लव से मांग की है कि स्कूल और कॉलेजों में साईबर फ्रांड एवं साईबर क्राईम पर लगातार केम्प एनएसयूआई और पुलिस मिलकर केम्प लगाकर छात्र छात्राओं को जागरूक करे। एनएसयूआई भिलाई के पदाधिकारियों ने आज पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव का सम्मान किया । ढोल नगाड़े के साथ एनएसयूआई के पदाधिकारी व कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष गुरलीन सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय संयोजक आशीष यादव के साथ मिलकर रैली निकालकर एसपी अभिषेक पल्लव जिंदा बाद, पुलिस प्रशासन जिंदा बाद के नारे लगाते हुए एसपी ऑफिस पहुंचे। कार्यालय पहुंचकर उन्होंने एसपी से मुलाकात की। गुलदस्ता भेंट किए। एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने पुष्प माला पहनाकर पुलिस अधीक्षक को सम्मानित करते हुए आभार जताया। एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक का सम्मान करते हुए कहा कि जिस तरह से उन्होंने शहर को नशा मुक्त और जुआ सट्टा जैसे अवैध कारोबार से सुरक्षित रखने के लिए अभियान छेड़ा है उसके लिए हम सब हृदय से आभार व्यक्त करते है।

एनएसयूआई के पदाधिकारी आशीष यादव ने कहां की पूरे जिले में ऑन लाइन जुआ सट्टा का अवैध कारोबार चल रहा है और इसमें जो भी लोग शामिल है एनएसयूआई उसका विरोधी है। एनएसयूआई के किसी भी कार्यकर्ता को जुआ सट्टा शराब नशे के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों से कोई सरोकार नहीं है और एनएसयूआई एसपी डॉ अभिषेक पल्लव से यही मांग करती है कि वे जिस तरह से नशा और अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चला रहे हैं वह अभियान लगातार जारी रहे। और जो भी दोषी या अपराधी पाए जाते हैं।उनके खिलाफ सख्त से सख्त बड़ी कार्रवाई की जाए। साथियों उन्होंने एसपी से चर्चा करते हुए कहा कि जिले में जितने भी साइबर क्राईम हो रहे हैं साइबर फ्रॉड हो रहे हैं। उसकी रोकथाम के लिए और लोगों को इससे संबंधित जानकारी देने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए एनएसयूआई पुलिस विभाग की साइबर टीम के साथ मिलकर काम करेगी और जगह-जगह में कैंप लगाकर जागरूकता अभियान चलाएगी यह कार्यक्रम जिला अध्यक्ष गुरलीन सिंह के के नेतृत्व में राष्ट्रीय संयोजक आशीष यादव के साथ मिलकर भिलाई विधानसभा अध्यक्ष संगम यादव, फतेह सिंह ,अमन सोनी, मोहम्मत मुजमिल,कारण वैष्णव ,अमोल वर्मा , प्रशांत राव,विशाल मार्टिन,अक्षय कुर्रे ,साहिल विश्वकर्मा,लकेश,रोहन ताम्रकार ,साजिद ,प्रशांत,राजा , साहिल, आयु के उपस्तिथि में संपन्न हुआ।

You may have missed